शाहरुख खान की 'जवान' ने रिलीज से पहले बनाया रिकॉर्ड, 36 करोड़ में बिके म्यूजिक राइट्स
क्या है खबर?
शाहरुख खान इन दिनों अपनी फिल्म 'जवान' को लेकर चर्चा में हैं। 'पठान' को बॉक्स ऑफिस मिली शानदार सफलता के बाद से ही प्रशंसक इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अब हाल ही में फिल्म के म्यूजिक राइट्स को लेकर खबर सामने आई है, जिसे देखकर लग रहा है कि रिलीज से पहले ही फिल्म ने एक रिकॉर्ड बना लिया है।
दरअसल, टी-सीरीज ने 36 करोड़ रुपये में 'जवान' के म्यूजिक राइट्स खरीद लिए हैं।
विस्तार
टी-सीरीज ने पक्की की डील
'जवान' के म्यूजिक राइट्स को लेकर काफी समय से खबरें आ रही थीं और कई कंपनी इस खरीदना चाहती थी, लेकिन अब टी-सीरीज ने डील पक्की कर ली है।
36 करोड़ रुपये में टी-सीरीज के साथ हुई 'जवान' की इस डील ने इंडस्ट्री के पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।
सामने आ रही रिपोर्ट्स के अनुसार, कहा जा रहा है कि इससे पहले इतने करोड़ की डील किसी भी फिल्म के लिए नहीं हुई है।
विस्तार
7 जुलाई को आ सकता है टीजर
'जवान' का संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। टीजर की घोषणा होने के बाद से प्रशंसक बेहतरीन एल्बम आने की उम्मीद कर रहे हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के निर्माता 7 जुलाई को टीजर रिलीज करने पर विचार कर रहे हैं।
एटली के निर्देशन में बनी इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में शाहरुख बाप-बेटे के डबल रोल में दिखेंगे।
उनके साथ फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति भी शामिल हैं, वहीं दीपिका पादुकोण और संजय दत्त कैमियो करेंगे।
विस्तार
VFX के कारण बदली गई फिल्म की रिलीज डेट
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के VFX के काम के चलते इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाया गया था।
फिल्म के निर्माता और निर्देशक इसमें कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया था।
पहले फिल्म 2 जून को रिलीज होने वाली थी तो अब यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
यह शाहरुख की पहली पैन इंडिया फिल्म है, जो हिंदी समेत तमिल और तेलुगू भाषा में भी रिलीज हो रही है।
वर्कफ्रंट
अब इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहरुख
शाहरुख ने 'पठान' के साथ 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
अब वह 'जवान' के बाद 'डंकी' में नजर आने वाले हैं, जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं।
इस फिल्म में उनकी जोड़ी तापसी पन्नू के साथ बनी है, जिसे पहली बार पर्दे पर देखने के प्रशंसक भी उत्सुक हैं।
इसके अलावा वह 'टाइगर वर्सेज पठान' का भी हिस्सा हैं, जिसमें अभिनेता का आमना-सामना सलमान खान से होगा।