शाहरुख खान चोट की खबरों के बीच मुंबई हवाई अड्डे पर दिखे एकदम स्वस्थ
क्या है खबर?
बीते दिन शाहरुख खान को लेकर एक ऐसी खबर आई थी, जिसने उनके चाहने वालों को परेशान कर दिया था।
रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहरुख अमेरिका में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग करते वक्त चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उनकी नाक की सर्जरी करनी पड़ी थी।
अब इस बीच शाहरुख को बुधवार को सुबह-सुबह मुंबई हवाई अड्डे पर स्पॉट किया गया और इस दौरान उनकी नाम पर या कहीं पर भी किसी भी तरह की चोट का नामोनिशान नहीं दिखा।
बयान
शाहरुख के साथ नजर आईं गौरी खान
वायरल वीडियो में शाहरुख पूरी तरह से स्वस्थ दिख रहे थे। इस दौरान अभिनेता के साथ उनकी पत्नी गौरी खान और बेटा अबराम खान भी नजर आए।
हिंदुस्तान टाइम्स को शाहरुख के करीबी दोस्त ने बताया, "शाहरुख खान और उनकी सेहत के बारे में खबरें पूरी तरह से झूठी हैं। वह ठीक हैं।"
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख जल्द ही फिल्म 'जवान' में नजर आएंगे। यह फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Megastar Shah Rukh Khan arrives at Mumbai airport from US. He is completely fit & fine.@iamsrk #SRK #ShahRukhKhan
— Shah Rukh Khan Fc - Pune ( SRK Fc Pune ) (@SRKFC_PUNE) July 4, 2023
pic.twitter.com/Xm9y6NoiXJ