
'पुष्पा 2' के निर्देशक सुकुमार की फिल्म के हीरो बने शाहरुख खान, सामने आएगा देसी अवतार
क्या है खबर?
अभिनेता शाहरुख खान को पिछली बार फिल्म 'डंकी' (2023) में देखा गया था, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया और बॉक्स ऑफिस पर भी इस फिल्म ने अच्छा कारोबार किया।
हालांकि, बीते वर्ष उनकी एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई। इसलिए शाहरुख के प्रशंसक उनकी आगामी फिल्मों की राह देख रहे हैं।
अब खबर आ रही है कि शाहरुख ने अपनी अगली फिल्म के लिए 'पुष्पा 2' के निर्देशक सुकुमार से हाथ मिलाया है।
किरदार
जानिए कैसा होगा शाहरुख का किरदार
मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुकुमार की फिल्म में शाहरुख एक एंटी-होरी की भूमिका में नजर आएंगे।
यह फिल्म एक ग्रामीण राजनीतिक एक्शन ड्रामा है, जिसमें उन्हें एक देहाती और देसी अवतार में दिखाया जाएगा। यह फिल्म जाति और वर्ग उत्पीड़न जैसे सामाजिक मुद्दों पर आधारित होगी।
अगर शाहरुख और सुकुमार किसी फिल्म के लिए एक साथ आते हैं तो यह दोनों के बीच पहला सहयोग होगा, जिसके लेकर प्रशंसक काफी उत्साहित हैं।
किंग
'किंग' में नजर आएंगे शाहरुख
शाहरुख के पास सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'किंग' भी है। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसके जरिए शाहरुख पहली बार अपनी बेटी सुहाना खान के साथ काम करने वाले हैं।
इस फिल्म में अभिषेक बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वह खलनायक बन पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। अभय वर्मा भी फिल्म का हिस्सा हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'किंग' ईद, 2026 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।