Page Loader
शाहरुख खान ने सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे प्रशंसक को दिया धक्का, वीडियो वायरल 
शाहरुख खान ने प्रशंसक को दिया धक्का

शाहरुख खान ने सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे प्रशंसक को दिया धक्का, वीडियो वायरल 

May 03, 2023
10:50 am

क्या है खबर?

अभिनेता शाहरुख खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने एक प्रशंसक को धक्का देते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, किंग खान को हाल ही में मुंबई हवाई अड्डे पर स्पॉट किया गया था, जहां एक प्रशंसक शाहरुख की मर्जी के बिना तस्वीर खींचने की कोशिश करता है, लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान अभिनेता अपना आपा खो देते हैं और प्रशंसक को धक्का मारकर पीछे हटाते हैं।

फिल्में

इन फिल्मों में नजर आएंगे शाहरुख खान 

वर्कफ्रंट की बात करें तो मौजूदा वक्त में शाहरुख अपनी आने वाली फिल्म 'जवान' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसमें उनके साथ अभिनेत्री नयनतारा नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका पादुकोण भी 'जवान' का हिस्सा है, वहीं विजय सेतुपति भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते नजर आएंगे। किंग खान की 'जवान' 2 जून, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इसके अलावा शाहरुख फिल्म 'डंकी' का भी हिस्सा हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए वीडियो