'जवान' ने रखा 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में कदम, इन फिल्मों ने भी दिखाया करिश्मा
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' लगातार बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़े हुए है। न सिर्फ भारत, बल्कि दुनियाभर में यह फिल्म धमाल मचा रही है। अब इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 1,000 करोड़ रुपये के जादुई क्लब में एंट्री ले ली है, वहीं भारत में फिल्म की कमाई 500 करोड़ रुपये के पार हो चुकी है। 'जवान' के अलावा कुछेक भारतीय फिल्में ही हैं, जिन्होंने दुनियाभर में यह कमाल किया है। एक नजर उन्हीं फिल्मों पर।
'बाहुबली 2'
भारतीय फिल्मों में सबसे पहले एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' ने 1,000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। उनकी इस फिल्म ने महज 10 दिन में यह कीर्तिमान स्थापित किया था। राजामौली ने अपनी इस पैन इंडिया फिल्म से यह साबित कर दिया था कि वह अव्वल दर्जे के फिल्मकार हैं। 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म के हीरो प्रभास थे। राणा दग्गुबाती, तमन्ना भाटिया और अनुष्का शेट्टी भी इसका हिस्सा थीं।
'RRR'
फिल्म 'RRR' भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों कोमारम भीम और अल्लूरी सीताराम राजू के जीवन पर आधारित है। फिल्म में राम, हनुमान और सीता जैसे पौराणिक किरदार हैं। ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बुनी गई कहानी में पौराणिक किरदारों ने लोगों को खूब लुभाया, वहीं फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' को ऑस्कर पुरस्कार भी मिला। यह फिल्म 16 दिन में 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई थी। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर के काम की दुनियाभर में तारीफ हुई थी।
'KGF: 2'
कन्नड़ सुपरस्टार यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'KGF: 2' भी 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में धमाकेदार एंट्री कर चुकी है। इस फिल्म ने भी अपनी रिलीज के 16वें दिन इस पड़ाव को पार किया था। इसमें संजय दत्त, रवीना टंडन, श्रीनिधी शेट्टी और प्रकाश राज जैसे शानदार कलाकार भी नजर आए थे। इस फिल्म के पहले भाग में भी रॉकी भाई बन यश ने दर्शकों का दिल जीता था, लेकिन 'KGF: 2' के बाद उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ।
'जवान'
पिछले कुछ दिनों से कहा जा रहा था कि 'जवान' 1,000 करोड़ रुपये से महज इतनी दूर है और अब आखिरकार फिल्म ने यह मुश्किल पड़ाव भी पार कर लिया है। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने अपनी रिलीज के 18वें दिन में 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री ली है। इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1,005 करोड़ रुपये हो चुका है, वहीं भारत में यह 560 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है। यह फिल्म 7 सितंबर को रिलीज हुई थी।
'पठान'
'पठान' इस सूची में पांचवें स्थान पर है। खास बात है कि 1,000 करोड़ी फिल्मों में शामिल यह फिल्म भी शाहरुख की है और वह पहले ऐसे भारतीय अभिनेता हैं, जिन्होंने एक ही साल में दो 1,000 करोड़ी फिल्में दी हैं। उनकी इस फिल्म ने 27 दिन में 1,000 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म में शाहरुख संग दीपिका पादुकोण दिखी थीं। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर पड़े सूखे को खत्म कर दिया था।