ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने की 'RRR' की तारीफ, उत्साहित हुए राजामौली
क्या है खबर?
एसएस राजामौली की फिल्म 'RRR' का पिछले साल दुनियाभर में डंका बजा था। खासकर ऑस्कर के लिए फिल्म के कैंपेन ने इसे विश्वभर में लोकप्रियता दिलाई थी।
वैश्विक समारोहों में कई फिल्मी हस्तियों ने फिल्म और निर्देशक राजामौली की खूब तारीफ की।
अब ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डा सिल्वा ने फिल्म 'RRR' को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया है। लूला G-20 सम्मेलन के लिए नई दिल्ली में उपस्थित थे।
निर्देशक राजामौली ने भी उनकी बातों पर प्रतिक्रिया दी है।
खबर
सिल्वा ने 'RRR' की टीम को दी बधाई
फर्स्टपोस्ट से बातचीत में अपनी पसंदीदा भारतीय फिल्म के बारे में पूछे जाने पर सिल्वा ने 'RRR' का नाम लिया।
उन्होंने कहा, "यह बहुत मजेदार फिल्म है, इसमें एक खूबसूरत डांस है और एक गंभीर आलोचना भी है। मुझे लगता है कि इसे पूरी दुनिया में सफल होना चाहिए। इसमें मनोरंजन के साथ गहरी आलोचना है। मैं निर्देशक और फिल्म के कलाकारों को बधाई देता हूं, क्योंकि फिल्म ने मुझे मंत्रमुग्ध कर दिया।"
प्रतिक्रिया
प्रशंसा पाकर उत्साहित हुए राजामौली
सिल्वा द्वारा 'RRR' का उल्लेख किए जाने से राजामौली खुश हो गए। उन्होंने एक्स पर ब्राजील के राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया।
राजामौली ने लिखा, 'सर, आपके विनम्र शब्दों के लिए धन्यवाद। यह जानना खुशी की बात है कि आपने भारतीय सिनेमा का उल्लेख किया और RRR को पसंद किया। हमारी टीम बेहद उत्साहित है। उम्मीद है आपको हमारे देश में आनंद आ रहा होगा।'
प्रशंसक भी सोशल मीडिया पर राजामौली को शानदार फिल्म बनाने के लिए धन्यवाद दे रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
राजामौली ने दी प्रतिक्रिया
Sir… @LulaOficial 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
— rajamouli ss (@ssrajamouli) September 10, 2023
Thank you so much for your kind words. It’s heartwarming to learn that you mentioned Indian Cinema and enjoyed RRR!! Our team is ecstatic. Hope you are having a great time in our country. https://t.co/ihvMjiMpXo
RRR
दुनियाभर में छाई थी 'RRR'
राजामौली की फिल्म 'RRR' पिछले साल मार्च में रिलीज हुई थी। फिल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण मुख्य भूमिका में थे। फिल्म में श्रिया सरन, अजय देवगन और आलिया भट्ट भी नजर आए थे।
फिल्म के गाने 'नाटू-नाटू' के लिए एमएम कीरवानी ने सर्वश्रेष्ठ संगीत का गोल्डन ग्लोब और ऑस्कर पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया था। इसके अलावा भी फिल्म ने कई अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार अपने नाम किए थे।
जेम्स कैमरून और स्टीवन स्पीलबर्ग जैसे निर्माताओं ने इसकी सराहना की थी।
G-20
G-20 सम्मेलन के लिए भारत पहुंचे थे सिल्वा
सिल्वा G-20 सम्मेलन के लिए भारत पहुंचे थे। रविवार को सम्मेलन का दूसरा और अंतिम दिन था। अगले साल का G-20 शिखर सम्मेलन ब्राजील में होगा। रविवार को प्रधानमंत्री मोदी ने सिल्वा को सम्मेलन की अध्यक्षता सौंप दी।
G-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक समेत दुनिया के कई शीर्ष नेता भारत पहुंचे हुए थे।
इस साल भारत ने पहली बार G-20 समूह की अध्यक्षता की है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
G-20 विश्व की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं का एक संगठन है। इसकी शुरुआत 1999 के एशियाई वित्तीय संकट के बाद हुई थी। 2008 से इसमें राष्ट्राध्यक्षों ने भाग लेना शुरू कर दिया।