बॉक्स ऑफिस: शाहरुख खान की 'जवान' ने तोड़ा 'पठान' का रिकॉर्ड, जानिए बाकी फिल्मों का हाल
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने रिलीज के बाद ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। फिल्म का डंका देश ही नहीं विदेश में भी बज रहा है। अब 'जवान' ने 'गदर 2' के बाद 17 दिनों में 'पठान' को भी कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा फिल्म 'सुखी' और 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' की कमाई में वीकेंड पर मामूली सी बढ़त देखने को मिली। आइए जानते हैं किस फिल्म ने कितनी कमाई की है।
'जवान' पहुंची 550 करोड़ के करीब
एटली के निर्देशन में बनी फिल्म 'जवान' में शाहरुख के साथ नयनतारा नजर आई हैं। फिल्म अभी तक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है और अब इसने शाहरुख की ही फिल्म 'पठान' को मात दे दी है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के 17वें दिन 13 करोड़ रुपये कमाए हैं और अब इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 546.58 करोड़ रुपये हो गया है। ऐसे में यह 'पठान' से आगे निकल गई है, जिसने 543.09 करोड़ रुपये कमाए थे।
न्यूजबाइट्स प्लस
शाहरुख की फिल्म 'पठान' ने 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म ने 9 हफ्तों में बॉक्स ऑफिस पर 543.09 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही, जिसमें हिंदी में इसने 524.53 करोड़ रुपये कमाए थे। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी शामिल थीं।
'द ग्रेट इंडियन फैमिली' को मिली मामूली बढ़त
विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर की पारिवारिक ड्रामा फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' ने इसी हफ्ते सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटाया है। फिल्म की पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत रही थी तो अब दूसरे दिन भी इसकी कमाई में कोई खास बढ़त देखने को नहीं मिली है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने पहले दिन 1.4 करोड़ रुपये कमाए तो दूसरे दिन इसकी कमाई 1.80 करोड़ रुपये रही। ऐसे में अब इसका कुल कारोबार 3.20 करोड़ रुपये हो गया है।
1 करोड़ रुपये के करीब भी नहीं पहुंची 'सुखी'
शिल्पा शेट्टी ने लंबे अरसे बाद फिल्म 'सुखी' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की है। फिल्म का पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल था तो अब दूसरे दिन यह 1 करोड़ रुपये के करीब भी नहीं पहुंच पाई है और लाखों में सिमट कर रही गई है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने शुक्रवार को 30 लाख रुपये और शनिवार को 40 लाख रुपये कमाए हैं। ऐसे में अब इसकी कमाई 70 लाख रुपये हो गई है।
'गदर 2' की लाखों में हो रही कमाई
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था और अब सातवें हफ्ते में भी फिल्म टिकट खिड़की पर अपनी पकड़ बनाए हुए है। हालांकि, अब फिल्म की कमाई करोड़ों रुपये में न होकर लाखों में हो रही है। सैकनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने अपनी रिलीज के 44वें दिन 50 लाख रुपये कमाए हैं। ऐसे में अब इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 522.84 करोड़ रुपये हो गया है।