
शाहरुख खान पहली बार आर्यन-अबराम के साथ करेंगे काम, 'मुफासा' के हिंदी संस्करण में देंगे आवाजा
क्या है खबर?
फिल्म 'द लायन किंग' का प्रीक्वल 'मुफासा: द लायन किंग' का हिंदी ट्रेलर सामने आ गया है, जो दशकों को काफी पसंद आया है।
खास बात यह है कि इस फिल्म के हिंदी संस्करण में शाहरुख खान, अबराम खान और आर्यन खान अपनी आवाज देने वाले हैं।
यह पहला मौका है, जब शाहरुख अपने दोनों बेटों के साथ काम करेंगे।
दूसरी तरफ, शाहरुख अपनी आगामी फिल्म 'किंग' में अपनी बेटी और अभिनेत्री सुहाना खान के साथ नजर आएंगे।
मुफासा
कब रिलीज होगी 'द लायन किंग'?
'मुफासा' के लिए शाहरुख डबिंग करेंगे, जो एक बार फिर जंगल का राजा बन दर्शकों का मनोरंजन करेगा।
'सिंबा' के किरदार को आर्यन आवाज देने वाले हैं और 'युवा मुफासा' के लिए किंग खान के छोटे लाडले अबराम अपनी आवाज देंगे।
बता दें कि 'द लायन किंग' 20 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
इस फिल्म को अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
BIGGG NEWS… SRK - ARYAN KHAN - ABRAM KHAN COME TOGETHER FOR ‘MUFASA: THE LION KING’… *HINDI TRAILER* IS HERE… #DisneyIndia brings an epic *voice casting* for the #Hindi version of the much-awaited entertainer #Mufasa: #TheLionKing: #ShahRukhKhan [as #Mufasa], #AryanKhan [as… pic.twitter.com/dpxEbOEG4A
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 12, 2024