शाहरुख संग एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी सुहाना, सुजॉय घोष ने संभाली निर्देशन की कमान
क्या है खबर?
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों अपनी डेब्यू फिल्म 'द आर्चीज' को लेकर चर्चा में हैं।
यह फिल्म 7 दिसंबर को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
इस बीच ऐसी चर्चा है कि 'द आर्चीज' की रिलीज से पहले सुहाना के खाते में एक और फिल्म आ गई है, जिसमें वह अपने पिता शाहरुख के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी।
शाहरुख और सुहाना की आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन सुजॉय घोष करने वाले हैं।
बयान
जल्द शुरू होगी फिल्म की शूटिंग
सूत्र ने इंडिया टूडे को बताया, "सुजॉय की फिल्म में शाहरुख का कैमियो नहीं हैं। उनकी भूमिका अहम होगी, जो फिल्म में सुहाना के किरदार की मदद करेगी। दोनों अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार हैं।"
उन्होंने कहा, "सुजॉय की फिल्म एक जासूसी थ्रिलर होगी, जिसमें सुहाना एक जासूस की मुख्य भूमिका निभाएंगी। फिल्म के लिए प्री-प्रोडक्शन का काम पहले से ही चल रहा है।"
शाहरुख-सुहाना की फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू हो जाएगी।
जवान
'जवान' को लेकर चर्चा में हैं शाहरुख
जहां सुहाना 'द आर्चीज' की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं, वहीं शाहरुख मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'जवान' को लेकर चर्चा में हैं।
यह फिल्म 7 सितंबर को हिंदी समेत तमिल और तेलुगु भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसमें नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त का कैमियो भी है।
फिल्म 'जवान' का निर्देशन एटली कुमार ने किया है।