शबाना आजमी फहराएंगी इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न में तिरंगा, बोलीं- यह सम्मान की बात है
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी इन दिनों अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं, जिसमें उनके प्रदर्शन को काफी पसंद किया जा रहा है।
इसी बीच इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) ने आज यह घोषणा की है कि अभिनेत्री स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी।
अभिनेत्री इस खबर के सामने आने के बाद काफी खुश हैं और उनका कहना है कि यह सम्मान की बात है।
विस्तार
इस दिन तिरंगा फहराएंगी अभिनेत्री
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न का आयोजन इस बार 11 से 20 अगस्त तक ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में होने वाला है।
शबाना 15 अगस्त को देश के स्वतंत्रता दिवस से 3 दिन पहले यानी 12 अगस्त को महोत्सव में तिरंगा फहराएंगी।
यह महोत्सव 20 अगस्त को समापन रात्रि समारोह में अनुराग कश्यप की 'कैनेडी' की स्क्रीनिंग के साथ खत्म होगा।
ज्ञात हो कि भारतीय सिनेमा के वार्षिक उत्सव IFFM की शुरुआत 2010 में हुई थी।
बयान
यह अवसर पाकर बेहद खुश हैं शबाना
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता शबाना ने कहा, "मैं मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव का हिस्सा बनकर बेहद खुश और उत्साहित हूं। मैं इस महत्वपूर्ण अवसर पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए चुने जाने पर बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं।"
उन्होंने कहा, "IFFM ने लगातार भारतीय सिनेमा की विविधता और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया है। ऐसे कार्यक्रम का हिस्सा बनना खुशी की बात है, जहां हमारे सिनेमा को वैश्विक दर्शकों के सामने दिखाने का अवसर मिलता है।"
विस्तार
ये सितारे होंगे IFFM में शामिल
IFFM में इस बार सुधांशु सरिया द्वारा निर्देशित 'सना' की स्क्रीनिंग भी होगी, जिसमें राधिका मदान मुख्य भूमिका में नजर आई हैं।
अनुराग भी 'कैनेडी' की स्क्रीनिंग के लिए फिल्म के मुख्य कलाकार सनी लियोनी और राहुल भट्ट के साथ पहुंचेंगे।
इसके अलावा करण जौहर को फिल्मी दुनिया में उनके सफर के लिए सम्मानित किया जाएगा तो कार्तिक आर्यन को राइजिंग ग्लोबल सुपरस्टार का अवॉर्ड मिलेगा।
साथ ही दोनों की कुछ बेहतरीन फिल्मों की स्क्रीनिंग भी की जाएगी।
विस्तार
अभिषेक बच्चन और कपिल देव भी फहरा चुके तिरंगा
बीते साल 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी मेलबर्न में हो रहे इस इंडियन फिल्म फेस्टिवल में अभिषेक बच्चन मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे थे।
वहां अभिषेक ने पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव के साथ तिरंगा फहराया था।
दोनों ही सितारों ने कहा था कि मेलबर्न में जाकर अपने देश का तिरंगा फहराना उनके लिए गर्व की बात है।
अब इस साल महोत्सव में जाने का मौका शबाना को मिला है।