'शाबाश मिठू' से 'शमशेरा' तक, जुलाई में सिनेमाघरों में आएंगी ये बड़ी फिल्में
भले OTT प्लेटफॉर्म का बिजनेस फल-फूल रहा है, लेकिन सिनेमाघरों के प्रति दर्शकों का क्रेज कम नहीं हुआ है। सिनेमाघरों में फिल्में देखने का एक अलग मजा होता है। यही वजह है कि दर्शक सिनेमाघरों में आने वाली फिल्मों के प्रति अधिक उत्साहित दिखते हैं। जुलाई के महीने में बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली हैं। आइए इन फिल्मों की सूची पर नजर डालते हैं।
रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट
अभिनेता आर माधवन काफी समय से फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। फिल्म में मशहूर साइंटिस्ट नांबी नारायणन के जीवन की सच्चाई जो दर्शकों के सामने रखा जाएगा। माधवन ना सिर्फ इस फिल्म में एक्टिंग कर रहे हैं, बल्कि उन्होंने इस फिल्म की कहानी भी लिखी है और इसके निर्माता-निर्देशक भी माधवन ही हैं। फिल्म में माधवन ने नांबी नारायणन की भूमिका निभाई है। फिल्म एक जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
खुदा हाफिज 2
एक्शन अभिनेता के तौर पर विद्युत जामवाल ने बॉलीवुड में खुद को स्थापित किया है। वह काफी समय से 'खुदा हाफिज 2' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 8 जुलाई को दर्शकों के बीच आएगी। फिल्म का लेखन और निर्देशन फारुक कबीर ने किया है। फिल्म में विद्युत के साथ शिवलीका ओबेरॉय भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। 'खुदा हाफिज 2' विद्युत की 2020 में आई फिल्म 'खुदा हाफिज' का सीक्वल है।
शाबाश मिठू
बॉलीवुड में कई स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्में आने वाली हैं। इन्हीं में से एक है तापसी पन्नू की 'शाबाश मिठू'। फिल्म 15 जुलाई को रूपहले पर्दे पर आएगी। यह फिल्म भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी मिताली राज की बायोपिक है। इसमें तापसी मिताली का किरदार निभाएंगी। तापसी ने मिताली के किरदार के साथ न्याय करने के लिए क्रिकेट ट्रेनिंग भी ली है। उन्होंने कोच नूशिन अल खाड़े की निगरानी में प्रशिक्षण लिया है। इसका निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया है।
हिट- द फर्स्ट केस
'हिट- द फर्स्ट केस' का जबरदस्त टक्कर तापसी की फिल्म 'शाबाश मिठू' से होने वाला है। 'हिट' भी 15 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इसमें सान्या की जोड़ी अभिनेता राजकुमार राव के साथ बनी है। यह मिस्ट्री एक्शन ड्रामा तेलुगु में इसी नाम से बनी फिल्म की हिंदी रीमेक है। हिंदी रीमेक का निर्देशन डॉ शैलेश कोलानु ने किया है, जो असल फिल्म के निर्देशक थे।
शमशेरा
'शमशेरा' अभिनेता रणबीर कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म है। यह फिल्म 22 जुलाई को बड़े पर्दे पर आएगी। हाल में इस फिल्म से रणबीर का पहला लुक सामने आया था। इस फिल्म के पोस्टर में रणबीर लंबे बाल और दाढ़ी के साथ इंटेंस लुक में नजर आए हैं। इस फिल्म में रणबीर एक डकैत के किरदार में हैं। यशराज फिल्म्स की यह फिल्म सन 1800 की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें संजय दत्त और वाणी कपूर भी नजर आएंगे।
विक्रांत रोणा
साउथ के सुपरस्टार किच्चा सुदीप पिछले काफी समय से अपनी फिल्म 'विक्रांत रोणा' को लेकर दर्शकों की जुबां पर हैं। यह फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी। इस फिल्म का निर्देशन और लेखन अनूप भंडारी ने किया है। इसमें सुदीप एक शिकारी की भूमिका में दर्शकों से रूबरू होंगे। फिल्म कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी। इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आने वाली हैं।
एक विलेन रिटर्न्स
जॉन अब्राहम की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' 29 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। 'एक विलेन रिटर्न्स' 'एक विलेन' का सीक्वल है। फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है, जिन्होंने ऑरिजनल फिल्म को भी डायरेक्ट किया था। जॉन के अलावा अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया और दिशा पाटनी इस फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में दिखने वाले हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म में जॉन और अर्जुन विलेन की भूमिकाओं में दर्शकों से मुखातिब होंगे।