
लीक हुआ शमशेरा का पोस्टर, सामने आया रणबीर कपूर का पहला लुक
क्या है खबर?
अभी 'ब्रह्मास्त्र' के ट्रेलर का जोश ठंडा भी नहीं पड़ा था कि रणबीर कपूर के प्रशंसकों के लिए फिल्मी दुनिया से एक और तोहफा आ गया।
रणबीर की आने वाली फिल्म 'शमशेरा' से उनका पहला लुक सामने आया है। यह पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस पोस्टर में रणबीर लंबे बाल और दाढ़ी के साथ इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं।
'शमशेरा' में रणबीर एक डकैत के किरदार में हैं।
पोस्टर
पोस्टर का विश्वेलषण
लीक हुए पोस्टर में रणबीर की तस्वीर के साथ लिखा है, 'कर्म से डकैत, धर्म से आजाद'।
चर्चा है कि फिल्म में रणबीर एक डकैत के किरदार में हैं जिसका मकसद अंग्रेजों से देश को आजाद कराना है।
फिल्म का प्लॉट सन 1800 पर आधारित है। यशराज फिल्म्स की यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा है जिसे भव्य सेट्स के साथ तैयार किया गया है।
पोस्टर से साफ है कि रणबीर की यह फिल्म भी VFX से भरपूर होगी।
ट्विटर पोस्ट
रणबीर के फैनपेजों पर वायरल है पोस्टर
Update: Ranbir Kapoor's starrer #Shamshera Trailer will be out on 24th June, 2022.#RanbirKapoor #VaaniKapoor #SanjayDutt pic.twitter.com/fV1ztdjeFl
— Ranbir Kapoor Universe (@RanbirKUniverse) June 18, 2022
फिल्म
फिल्म की कास्ट और रिलीज डेट
'शमशेरा' में रणबीर के अलावा संजय दत्त और वाणी कपूर नजर आएंगे। फिल्म 22 जुलाई को रिलीज हो रही है।
इससे पहले सोशल मीडिया पर 'शमशेरा' के बिहाइन्ड द सीन वीडियो भी सामने आ चुके हैं। निर्माता फिल्म की झलकियां जोरशोर से दिखाना चाहते थे, लेकिन पोस्टर लीक होने से उनके इरादों पर पानी फिर गया।
निर्देशक करण मल्होत्रा की इस फिल्म के डायलॉग पीयूष मिश्रा ने लिखे हैं।
आगामी फिल्में
क्या 2022 होगा रणबीर के नाम?
हाल ही में रणबीर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का ट्रेलर रिलीज हुआ था। इस भव्य फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुना और मौनी रॉय जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म में शाहरुख खान का भी कैमियो होगा।
इसके अलावा रणबीर ऐक्शन ड्रामा फिल्म 'ऐनिमल' में नजर आएंगे। वह 'अंदाज अपना अपना' के सीक्वल में भी काम कर रहे हैं।
जुलाई में 'शमशेरा' और सितंबर में 'बह्मास्त्र' के साथ रणबीर लगातार सिल्वर स्क्रीन पर बने रहेंगे।