बॉक्स ऑफिस: सामंथा की 'शाकुंतलम' का संघर्ष जारी, अब तक 10 करोड़ रुपये भी नहीं कमाए
'शाकुंतलम' न सिर्फ सामंथा रुथ प्रभु की, बल्कि दक्षिण भारतीय सिनेमा की भी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार थी। फिल्म के पोस्टर से लेकर ट्रेलर तक पर प्रशंसकों ने जमकर प्यार लुटाया था, लेकिन फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए तरस रही है। 'शाकुंतलम' को रिलीज हुई एक हफ्ता बीत चुका है और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है। सैकनिल्क के अनुसार, 'शाकुंतलम' ने सातवें दिन केवल 59 लाख रुपये की कमाई की।
इन भाषाओं में रिलीज हुई 'शाकुंतलम'
अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 8.34 करोड़ रुपये हो गया है। गुनशेखर द्वारा निर्देशित 'शाकुंतलम' को हिंदी समेत तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया गया है। यह फिल्म कालिदास के संस्कृत नाटक 'अभिज्ञान शाकुंतलम' से प्रेरित है, जिसमें अदिति बालन, सचिन खेडेकर, प्रकाश राज और गौतमी मधु जैसे कलाकार शामिल हैं। लगभग 65 करोड़ रुपये के भारी भरकम बजट में बनी 'शाकुंतलम' की कमाई के आंकड़ों ने निर्माताओं की परेशानी बढ़ा दी है।