बॉक्स ऑफिस: सामंथा की 'शाकुंतलम' औंधे मुंह गिरी, पांचवें दिन बटोरे इतने रुपये
सामंथा रुथ प्रभु की 'शाकुंतलम' 2023 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक थी, लेकिन 14 अप्रैल को रिलीज हुई ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है। 'शाकुंतलम' का टिकट खिड़की पर संघर्ष जारी है। फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन बीत चुके हैं और ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'शाकुंतलम' ने पांचवें दिन 50 लाख रुपये की कमाई की।
'शाकुंतलम' को सिनेमाघरों से जल्द हटाया जाएगा
अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 7.60 करोड़ रुपये हो गया है। ऐसे में इसे जल्द ही सिनेमाघरों से भी हटाया जा सकता है। 'शाकुंतलम' एक पौराणिक कहानी है, जिसका निर्देशन गुनशेखर ने किया है। जहां 'शाकुंतलम' में सामंथा ने शकुंतला की भूमिका निभाई है, वहीं देव मोहन राजा दुष्यंत का किरदार निभाते नजर आए। फिल्म को तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया गया। इसे दर्शकों द्वारा मिली-जुली प्रतिक्रिया ही मिली है।