
बॉक्स ऑफिस: सामंथा की 'शाकुंतलम' की कमाई में गिरावट, तीसरे दिन कमाए इतने करोड़
क्या है खबर?
सामंथा रुथ प्रभु पिछले लंबे वक्त से अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'शाकुंतलम' को लेकर चर्चा में थीं।
अब आखिरकार बीते शुक्रवार यानी 14 अप्रैल को यह फिल्म सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है।
'शाकुंतलम' को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की ओर से भी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली हैं।
पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर इसकी शुरुआत अच्छी हुई है, लेकिन यह फिल्म दूसरे दिन दर्शकों से जुड़ने में असफल रही, जबकि तीसरे दिन 'शाकुंतलम' की कमाई रविवार होने के बावजूद कम ही हुई।
फिल्म
'शाकुंतलम' का अब तक का कारोबार
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, 'शाकुंतलम' ने रविवार को केवल 2 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ऐसे में फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 6.50 करोड़ रुपये हो गया है।
'शाकुंतलम' तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज हुई है।
'शाकुंतलम' ने पहले दिन 3 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं दूसरे दिन यह फिल्म 1.50 करोड़ कमा पाई।
कालिदास की रचना 'अभिज्ञान शाकुंतलम' से प्रेरित इस पौराणिक प्रेम कहानी में देव मोहन भी मुख्य भूमिका में हैं।