मां बनने वाली हैं सेरेना विलियम्स, मेट गाला 2023 में की पुष्टि
टेनिस चैंपियन सेरेना विलियम्स दोबारा मां बनने वाली हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह अपने पति और रेडिट के सह-संस्थापक एलेक्सिस ओहानियन के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को साझा करते हुए सेरेना ने अपने प्रशंसकों को बताया कि वह दोबारा मां बनने वाली हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जब अन्ना विंटोर ने हम तीनों को मेट गाला में आमंत्रित किया तो बहुत उत्साहित थी।'
2017 में सेरेना ने की थी शादी
गौरतलब है कि सेरेना 2017 में एलेक्सिस संग शादी के बंधन में बंधी थीं। इस जोड़ी की एक 5 साल की बेटी भी है, जिसका नाम ओलंपिया है। सेरेना और एलेक्सिस को हाल ही में मेट गाला 2023 में देखा गया था, जहां दोनों बेहद स्टाइलिश अंदाज में नजर आए। बता दें, सेरेना ने साल 1995 में केवल 14 साल की उम्र से ही टेनिस टूर्नामेंट खेलने शुरू कर दिए थे।