ग्लोबल हुई अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र', डिज्नी करेगी सीक्वल का निर्माण
अयान मुखर्जी की महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'ब्रह्मास्त्र' को दर्शकों की मिलीजुली प्रतिक्रिया मिली। सोशल मीडिया पर फिल्म की भारी ट्रोलिंग के बाद भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की। विदेश में भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया। फिल्म के VFX को काफी सराहना मिली है। साथ ही अपनी कल्पना को पर्दे पर उतारने के लिए अयान ने भी फिल्ममेकिंग के नए तकनीक सीखे थे। अब फिल्म के सीक्वल में डिज्नी की साझेदारी की खबर आई है।
'ब्रह्मास्त्र 2' के लिए बजट तय कर रही हैं डिज्नी और धर्मा
'ब्रह्मास्त्र' के क्रेडिट्स में ही इसके दूसरे भाग 'ब्रह्मास्त्र 2: देव' की घोषणा कर दी गई थी। बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार, इस फिल्म फ्रैंचाइज को अब डिज्नी का साथ मिल गया है। 'ब्रह्मास्त्र 2' का निर्माण डिज्नी और धर्मा प्रोडक्शन साथ में करेंगे। फिलहाल दोनों कंपनियां फिल्म का बजट तय करने की प्रक्रिया पूरी कर रही हैं। डिज्नी इस फिल्म को एक अलग स्तर पर ले जाने का विचार कर रही है।
'ब्रह्मास्त्र 2' में और गहरा उतरेंगे अयान
रिपोर्ट के मुताबिक पहला भाग थोड़ा आधुनिक था, लेकिन दूसरे भाग में अयान भारतीय परंपराओं और पौराणिकताओं में और गहरा उतरेंगे। फिलहाल फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम हो रहा है। दूसरे भाग में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण नजर आएंगे। फिल्म में देव के किरदार के लिए अभिनेता का नाम तय होना अभी बाकी है। फिल्म की शूटिंग अगले साल के अंत तक शुरू हो सकती है। यह फिल्म 2025 में रिलीज होने की संभावना है।
'ब्रह्मास्त्र' में थे दुनिया की किसी भी फिल्म से ज्यादा VFX शॉट
'ब्रह्मास्त्र' में विजुअल इफेक्ट्स का काम भारतीय कंपनी 'प्राइम फोकस' ने किया था। इस कंपनी ने फिल्म 'ड्यून' के लिए ऑस्कर जीता था। यह कंपनी 'इंटरस्टेलर', 'इनसेप्शन' और अवतार जैसी फिल्मों में VFX का काम कर चुकी है। 4,500 VFX शॉट्स थे जो अब तक की दुनिया की किसी भी फिल्म से ज्यादा हैं। 'अवेंजर्स एंडगेम में 2400 VFX शॉट्स थे। इस फिल्म के VFX को कंपनी के लंदन, उत्तरी अमेरीका और भारत की तकनीकी टीम ने मिलकर बनाया था।
4 नवंबर को OTT पर आएगी 'ब्रह्मास्त्र'
'ब्रह्मास्त्र' अयान मुखर्जी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस फिल्म के जरिए वह अपना सिनेमैटिक यूनिवर्स बनाना चाहते हैं। यह फिल्म तीन भागों में आएगी। अयान ने इस ट्रिलॉजी का नाम 'अस्त्रावर्स' रखा है। फिल्म एक रहस्यमई दुनिया की कहानी है जिसमें कुछ अस्त्र शामिल हैं। सदियों से ये अस्त्र और इनके रक्षक हमारे बीच मौजूद हैं छिपकर इनका इस्तेमाल लोगों की भलाई के लिए कर रहे हैं। फिल्म 4 नवंबर को डिज्नी+ हॉटस्टार पर प्रसारित किया जाएगा।