अक्षय कुमार की 'सेल्फी' इस OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक, जानिए कब देख सकेंगे
क्या है खबर?
अभिनेता अक्षय कुमार की 'सेल्फी' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी है।
24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 17.03 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
अब यह फिल्म अपनी OTT रिलीज के लिए तैयार है। ऐसे में जो दर्शक इसे सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय की 'सेल्फी' 14 अप्रैल को OTT प्लेटफॉर्म डिग्नी+ हॉटस्टार पर दस्तक देगी।
अक्षय
मलयालम ब्लॉकबस्टर 'ड्राइविंग लाइसेंस' की आधिकारिक रीमेक है 'सेल्फी'
'सेल्फी' में अक्षय के अलावा इमरान हाशमी, डायना पेंटी और नुसरत भरूचा भी हैं।
राज मेहता के निर्देशन में बनी 'सेल्फी' में पहली बार अक्षय और इमरान की जोड़ी बड़े पर्दे पर नजर आई, लेकिन इसे दर्शकों ने कुछ खास पसंद नहीं किया।
अक्षय इसमें एक फिल्म स्टार बने हैं तो इमरान हाशमी ने पुलिस इंस्पेक्टर का किरदार निभाया है।
'सेल्फी' साल 2019 में आई मलयालम ब्लॉकबस्टर 'ड्राइविंग लाइसेंस' की आधिकारिक रीमेक है, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।