Page Loader
#AskBholaa: एक ही कपड़े में कैसे की फिल्म की शूटिंग? अजय देवगन ने दिए मजेदार जवाब
अजय जेवगन ने ट्विटर पर दिए मजेदार जवाब (तस्वीर: ट्विटर/@ajaydevgn)

#AskBholaa: एक ही कपड़े में कैसे की फिल्म की शूटिंग? अजय देवगन ने दिए मजेदार जवाब

Apr 06, 2023
09:51 am

क्या है खबर?

अजय देवगन और तब्बू की फिल्म 'भोला' 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों और समीक्षकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म करीब 50 करोड़ रुपये कमा चुकी है। फिल्म के प्रमोशन के लिए अजय ने ट्विटर पर #AskBholaa सेशन किया। इसमें प्रशंसकों ने उनसे तरह-तरह के सवाल किए, जिसके उन्होंने कई मजेदार जवाब दिए। आइए नजर डालते हैं 'भोला' के इन मजेदार जवाब पर।

दिलचस्प

प्रशंसक ने गौर की 'भोला' की यह खास बात

एक प्रशंसक ने अजय से पूछा कि उन्होंने पूरी फिल्म की शूटिंग एक ही कपड़े में कैसे कर ली। इसके जवाब में अजय ने लिखा, 'ट्रक रुका के चेंज करने का टाइम नहीं था।' कुछ फ्लैशबैक दृश्यों को छोड़ दें तो 'भोला' में पूरी फिल्म में अजय और तब्बू एक ही कॉस्ट्यूम में नजर आए हैं। दरअसल, फिल्म की कहानी एक ही रात की है, जिसमें दोनों एक ट्रक लेकर कहीं पहुंचने का संघर्ष कर रहे हैं।

सीक्वल

सीक्वल पर भी दिए कई मजेदार जवाब 

एक यूजर ने 'भोला' के क्रेडिट सीन को समझाने के लिए कहा। इस पर अजय ने लिखा, 'एंटरटेनमेंट के संविधान में समझौता नहीं होता।' एक यूजर ने लिखा कि 'भोला' काफी अच्छी फिल्म है। वह तीसरी बार देखने जा रहे हैं। इस पर अजय ने लिखा, '5-6 बार और देख लो, तब तक सीक्वल की घोषणा हो जाएगी।' एक दर्शक ने अजय से अभिषेक बच्चन के बारे में एक शब्द कहने के लिए कहा। जवाब में अजय ने लिखा, 'सीक्वल'।

यू मी और हम 

क्या 'यू मी और हम' के सीक्वल की ओर किया इशारा?

एक यूजर ने अजय से पूछा कि वह रोमांटिक फिल्म में कब नजर आएंगे। इस पर अजय ने लिखा, 'जब यू मी और हम सब की इच्छा होगी।' (जब आपकी, मेरी और हम सबकी इच्छा होगी।) इससे कयास लग रहे हैं कि अजय 'यू मी और हम' के सीक्वल या रीमेक की भी योजना बना रहे हैं। अजय की रोमांटिक फिल्म 'यू मी और हम' 2008 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अजय के साथ काजोल नजर आई थीं।

मैदान के बाद ही क

'मैदान' के बाद ही करेंगे 'सिंघम' की चर्चा?

एक यूजर ने पूछा कि वह रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम' में फिर कब नजर आएंगे। इसके जवाब में अजय ने लिखा, 'पहले मैदान में उतर जाएं, सिंघम में भी दिख जाएंगे। 'भोला' के साथ ही अजय की फिल्म 'मैदान' का टीजर जारी हुआ था। यह फिल्म 23 जून को रिलीज होगी। अजय की चर्चित फ्रैंचाइजी 'सिंघम' की तीसरी फिल्म 'सिंघम अगेन' की घोषणा भी हो चुकी है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी।