TVF के शो 'पिचर्स' का दूसरा सीजन ZEE5 पर आएगा, सात साल बाद हुई वापसी
द वायरल फीवर (TVF) का शो 'पिचर्स' 2015 में दर्शकों के बीच आया था। सात साल बाद अब मेकर्स ने इसके दूसरे सीजन की घोषणा की है। 'पिचर्स 2' शो इस साल क्रिसमस के मौके पर ZEE5 पर दस्तक देगा। मेकर्स ने एक टीजर वीडियो शेयर करते हुए इस संबंध में जानकारी दी। इसके दूसरे सीजन में नवीन कस्तूरिया, अरुणाभ कुमार, अभय महाजन, जितेंद्र कुमार, अभिषेक बनर्जी, गोपाल दत्त, रिद्धि डोगरा, सिकंदर खेर और आशीष विद्यार्थी जैसे कलाकार नजर आएंगे।
स्टार्ट-अप शुरू करने के बारे में है कहानी
इसमें चार दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो अपना खुद का स्टार्ट-अप शुरू करने के लिए नौकरी छोड़ देते हैं। पहले सीजन में नवीन, अरुणाभ, अभय और जितेंद्र ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 'पिचर्स' के दूसरे सीजन का निर्देशन वैभव बंधु ने ही किया है, जिन्होंने इसके पहले भाग का भी निर्देशन किया था। वहीं अरुणाभ इस सीरीज के निर्माता हैं। इसके पहले भाग को भी ZEE5 पर देखा जा सकता है।