'जवान' समेत इन फिल्मों के सीन रिलीज से पहले हुए लीक, दर्ज कराना पड़ा मामला
क्या है खबर?
बॉलीवुड में हर साल कई फिल्में बनती हैं और उनसे जुड़े अपडेट सामने आते रहते हैं। कई बार सेट से सितारों की तस्वीरें भी साझा की जाती हैं।
हालांकि, पिछले कुछ समय से फिल्मों के क्लिप या सितारों के लुक लीक हो रहे हैं, जिसने निर्माताओं की परेशानी बढ़ा दी है।
ऐसे में अब निर्माता क्लिप चुराने वालों के साथ सख्ती से पेश आ रहे हैं और कानूनी रास्ता अपना रहे हैं।
आइए ऐसी ही फिल्मों पर नजर डालते हैं।
#1
'जवान'
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की रिलीज से पहले निर्माताओं को काफी परेशानी हुई थी।
दरअसल, फिल्म की कई तस्वीरें और वीडियो रिलीज से पहले ही लीक हो गए थे, जिसके बाद हाईकोर्ट ने इन्हें हटाने के आदेश दिए थे।
इसके बाद दोबारा फिल्म के सीन ऑनलाइन लीक हुए, जिसके बाद रेड चिलीज एंटेरटेनमेंट ने मामला दर्ज कराया।
अब फिल्म की रिलीज के बाद से कई सीन वायरल हो रहे हैं, जिससे निपटने की भी तैयारी की जा रही है।
#2
'गेम चेंजर'
राम चरण और कियारा आडवाणी की फिल्म 'गेम चेंजर' का हाल ही में एक गाना सोशल मीडिया पर लीक हो गया था।
इसके बाद प्रोडक्शन हाउस ने कानूनी कार्रवाई की और एक्स (पहले ट्विटर) पर शिकायत की एक प्रति साझा करते हुए सभी को सचेत किया।
इसमें लिखा था कि गाना लीक करने वालों के खिलाफ IPC की धारा 66 (C) के तहत आपराधिक मामला दर्ज कराया गया है। साथ ही उन्होंने लोगों से ऐसे नहीं करने का अनुरोध किया।
#3
'कल्कि 2898 AD'
प्रभास अपनी फिल्म 'कल्कि 2898 AD' को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में फिल्म से प्रभास की एक तस्वीर लीक हो गई, जिसके बाद निर्माताओं ने कानूनी रास्ता अपनाया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म से जुड़े किसी व्यक्ति पर फोटो लीक करने के आरोप लग रहे थे और अब निर्माताओं ने VFX कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। साथ ही भारी मुआवजे की मांग की है।
हालांकि, अभी निर्माता इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं।
#4
'पठान'
शाहरुख और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'पठान' ने जनवरी में सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करने में कामयाब रही थी।
इस सबसे बीच फिल्म के कई सीन भी वायरल हो गए थे, जिसने निर्माताओं की परेशानी बढ़ा दी थी।
ऐसे में यशराज फिल्म्स की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर लोगों ने कुछ भी लीक न करने का अनुरोध किया गया था। साथ ही कानूनी कार्रवाई की गई।
जानकारी
इन फिल्मों के सीन भी हुए लीक
रणबीर कपूर की फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कर' और वरुण धवन की फिल्म 'बवाल' से सितारों की तस्वीरें लीक हो गई थीं। अक्षय कुमार की फिल्म 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' और सनी देओल की फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' भी इस सूची में शुमार है।