
हंसल मेहता की 'स्कैम' के तीसरे सीजन की घोषणा, वेब सीरीज के शीर्षक से उठा पर्दा
क्या है खबर?
हंसल मेहता की वेब सीरीज 'स्कैम 2003' और 'स्कैम 2003' को दर्शकों का बेशुमार मिला।
अब तक इस सीरीज के दो सीजन आ चुके हैं और दर्शक निर्माताओं से इसकी तीसरी किस्त की मांग कर रहे हैं। यह इंतजार अब खत्म हो चुका है।
हंसल ने 'स्कैम' के तीसरे सीजन की घोषणा कर दी है। इसके शीषर्क से भी पर्दा उठ गया है।
सीरीज का तीसरा भाग 'स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा' शीर्षक के साथ वापस आ रहा है।
स्कैम
रिलीज तारीख का जल्द होगा ऐलाने
हंसल ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'स्कैम' के तीसरे सीजन की घोषणा करते हुए एक वीडियो साझा किया है। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, 'स्कैम वापस आ गया है। 'स्कैम 2010: द सुब्रत रॉय सागा' जल्द ही आ रहा है।'
इस सीरीज का प्रीमियर OTT प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर होगा। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।
'स्कैम 1992' साल 2020 में रिलीज हुई थी, तो इसका दूसरा भाग 'स्कैम 2003' में आया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Sc3m is back!🔥💰
— Sony LIV (@SonyLIV) May 16, 2024
Scam 2010: The Subrata Roy Saga, coming soon on @SonyLIV#Scam2010OnSonyLIV@applausesocial @SonyLIVIntl @SPNStudioNEXT @nairsameer @deepaksegal @mehtahansal @prasoon_garg @PriyaJhavar @devnidhib pic.twitter.com/KRJiPw8RCu