कार्तिक-कियारा की 'सत्यप्रेम की कथा' का नया पोस्टर जारी, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की 'सत्यप्रेम की कथा' का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।
पिछले साल आई फिल्म 'भूल भुलैया 2' के बाद एक बार फिर यह जोड़ी सिनेमाघरों में नजर आने वाली है।
फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, वहीं अब निर्माताओं ने फिल्म का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें सत्यप्रेम (कार्तिक) और कथा (कियारा) अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रहे हैं।
सत्यप्रेम की कथा
फिल्म में ये कलाकार भी आएंगे नजर
कियारा ने इंस्टाग्राम पर 'सत्यप्रेम की कथा' का पोस्टर जारी किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'आज के बाद सत्यप्रेम की कथा आपकी। हम कल से आपके नजदीकी सिनेमाघरों में आपका और आपके परिवार का स्वागत करते हैं।'
इसका निर्देशन समीर विद्वंस द्वारा किया गया है, जबकि फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है।
'सत्यप्रेम की कथा' में गजराज राव, सुप्रिया पाठक, शिखा तलसानिया और राजपाल यादव जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।