
'सत्यप्रेम की कथा' के निर्देशक समीर विद्वांस ने रचाई शादी, कार्तिक आर्यन ने साझा की तस्वीरें
क्या है खबर?
मराठी सिनेमा के जाने-माने निर्माता और कार्तिक आर्यन-कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' के निर्देशक समीर विद्वांस शादी के बंधन में बंध गए हैं।
उन्होंने 29 जून को 'सत्यप्रेम की कथा' की सहायक निर्देशक जुली सोनलकर से शादी रचाई है।
अब कार्तिक ने समीर और जुली की शादी की तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ उन्होंने बेहद खूबसूरत नोट लिखा है।
बता दें कि कार्तिक ने भी समीर और जुली की शादी में अपनी मौजदूगी दर्ज करवाई थी।
नोट
इस खूबसूरत यात्रा का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं- कार्तिक
कार्तिक ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह समीर और जूली के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
कार्तिक ने लिखा, 'एक प्रेम कहानी जिसे हमने 'सत्यप्रेम की कथा' के सेट पर अपने सामने खिलते हुए देखा। इस खूबसूरत यात्रा का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं... बधाई हो समीर विद्वांस सर और जुली सोनलकर।'
मालूम हो कार्तिक इन दिनों अपनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
A love story which we literally saw blooming in front of us on the sets of 'Satyaprem Ki Katha'... so happy to be part of this beautiful journey... congratulations @sameervidwans sir and Juilee Sonalkar 🤍 pic.twitter.com/WIIwLfGANN
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) July 1, 2024