Page Loader
'सत्यप्रेम की कथा': कार्तिक आर्यन की फिल्म पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये 
'सत्यप्रेम की कथा' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये  (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kartikaaryan)

'सत्यप्रेम की कथा': कार्तिक आर्यन की फिल्म पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये 

Jun 28, 2023
03:43 pm

क्या है खबर?

पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'भूल भूलैया 2' में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया था। अब दोनों कलाकारों की एक और फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' अपनी रिलीज के लिए तैयार है। यह फिल्म कल (29 जून) को दर्शकों के बीच आएगी। इस बीच रिपोर्ट्स हैं कि 'सत्यप्रेम की कथा' अपनी रिलीज के पहले दिन 7-9 करोड़ रुपये तक का कारोबार कर सकती है।

सत्यप्रेम की कथा

2,000 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज होगी फिल्म

'सत्यप्रेम की कथा' की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है और निर्माताओं को उम्मीद है कि फिल्म 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रहेगी। पिंकविला के मुताबिक, फिल्म को भारत में 2,000 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा, लेकिन बाद में निर्माताओं ने अन्य शो को जोड़ने की योजना भी बनाई है। 'सत्यप्रेम की कथा' का निर्देशन समीर विद्वंस द्वारा किया जा रहा है, जबकि इसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है।