Page Loader
सतीश कौशिक बनाना चाहते थे 'एक डायरेक्टर की मौत' फिल्म, हंसल मेहता ने किया खुलासा 
सतीश कौशिक बनाना चाहते थे 'एक डायरेक्टर की मौत' फिल्म (तस्वीर: इंस्टा/@satishkaushik2178)

सतीश कौशिक बनाना चाहते थे 'एक डायरेक्टर की मौत' फिल्म, हंसल मेहता ने किया खुलासा 

Mar 09, 2023
12:55 pm

क्या है खबर?

निर्देशक, निर्माता और अभिनेता के तौर पर दुनियाभर में खास मुकाम हासिल करने वाले सतीश कौशिक का बुधवार को निधन हो गया। इस खबर को सुनने के बाद से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में दुख का माहौल बना हुआ है। इस बीच फिल्म निर्माता हंसल मेहता ने सतीश के निधन पर शोक व्यक्त किया है और इसके साथ उन्होंने एक बड़ा खुलासा किया है। हंसल ने बताया कि वह अभिनेता के साथ एक फिल्म बनाने की योजना बना रहे थे।

बयान

हंंसल ने कही ये बात

हंसल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर सतीश की एक साझा की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सतीश जी बहुत जल्दी चले गए। यह भी नहीं पता कि कैसे कहूं कि तुम बहुत याद आओगे। बेहतर किरदारों के लिए आपकी भूख, कहानियों के लिए आपका जुनून और जीवन के लिए आपका प्यार अपूरणीय है। हमारी साथ में बनी फिल्म 'एक डायरेक्टर की मौत' अब नहीं रही। शांति।' सतीश की मौत पर तमाम कलाकारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट