
दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म 'मिर्ग' ने इस OTT प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक
क्या है खबर?
दिवगंत अभिनेता सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म 'मिर्ग' को 20 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया था, जिसमें उनकी उम्दा अदाकारी की तो खूब तारीफ हुई, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
अब 'मिर्ग' ने OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर दस्तक दे दी है। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
मिर्ग
'इमरजेंसी' में नजर आएंगे सतीश
इस फिल्म में सतीश के साथ राज बब्बर, अनूप सोनी और श्वेताभ सिंह जैसे सितारों ने भी अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।
तरुण शर्मा ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। 'मिर्ग' की कहानी हिमाचल प्रदेश के निचले क्षेत्रों में लोकप्रिय पहाड़ी तेंदुए की किंवदंती के इर्द-गिर्द केंद्रित है।
बता दें सतीश फिल्म 'इमरजेंसी' में भी नजर आएंगे, जिसमें वह कांग्रेस और भारत के पहले दलित उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम का किरदार निभाएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
SATISH KAUSHIK - RAJ BABBAR - ANUP SONI: ‘MIRG’ STREAMING ON JIO CINEMA… #Mirg - one of #SatishKaushik's last films - is now streaming on #JioCinema.#MirgTrailer 🔗: https://t.co/mrNDwYwAHs
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 11, 2024
The genre-bending revenge drama also features #RajBabbar, #AnupSoni and… pic.twitter.com/MbQcrbRS0c