Page Loader
दिवगंत सतीश कौशिक की फिल्म 'मिर्ग' का पहला पोस्टर जारी, राज बब्बर संग आएंगे नजर 
सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म 'मिर्ग' का पहला पोस्टर जारी (तस्वीर: इंस्टा/@satishkaushik2178)

दिवगंत सतीश कौशिक की फिल्म 'मिर्ग' का पहला पोस्टर जारी, राज बब्बर संग आएंगे नजर 

Apr 28, 2023
03:31 pm

क्या है खबर?

दिवगंत अभिनेता सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन वह अपनी फिल्मों के जरिए हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेंगे। सतीश की आने वाले वक्त में कई फिल्में रिलीज होंगी, जिनकी शूटिंग उन्होंने निधन से पहले पूरी कर ली थी। अब सतीश की फिल्म 'मिर्ग' का पहला पोस्टर जारी कर दिया है, जिसे देख उनके प्रशंसकों की आंखें नम हो गई हैं। इसमें सतीश के साथ राज बब्बर, अनूप सोनी और श्वेताभ सिंह प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

फिल्म

तरुण शर्मा ने किया 'मिर्ग' का निर्देशन 

'मिर्ग' पोस्ट-प्रोडक्शन का काम पूरा करने के बाद रिलीज के लिए तैयार है। तरुण शर्मा द्वारा निर्देशित 'मिर्ग' हिमाचल प्रदेश के निचले क्षेत्रों में लोकप्रिय पहाड़ी तेंदुए की किंवदंती के इर्द-गिर्द केंद्रित है। इसके अलावा सतीश अभिनेत्री कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगे, जिसमें वह कांग्रेस और भारत के पहले दलित उपप्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम का किरदार निभाएंगे। यह फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज होगी। सतीश आखिरी बार 'छत्रीवाली' में दिखाई दिए थे, जो ZEE5 पर उपलब्ध है।

ट्विटर पोस्ट

यहां  देखिए ट्वीट