
'कुछ कुछ होता है' की रीमेक में विजय देवरकोंडा के साथ काम करना चाहती हैं सारा
क्या है खबर?
सारा अली खान की 'अतरंगी रे' 24 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आई है। सारा ने इस फिल्म से दर्शकों की महफिल लूट ली है। उनके अभिनय और अंदाज को साराहा गया है।
हाल में उन्होंने एक इंटरव्यू में साउथ के दिग्गज अभिनेता विजय देवरकोंडा के साथ काम करने की इच्छा जताई थी।
अब उन्होंने एक अन्य इंटरव्यू में कहा है कि वह 'कुछ कुछ होता है' की रीमेक में देवरकोंडा के साथ काम करना चाहेंगी।
रिपोर्ट
इस सवाल के जवाब में सारा ने जताई अपनी इच्छा
पिंकविला को दिए साक्षात्कार में सारा ने कहा कि वह देवरकोंडा के साथ 'कुछ कुछ होता है' की रीमेक में काम करना पसंद करेंगी।
जब सारा से पूछा गया कि वह अतीत की किस फिल्म में देवरकोंडा और जाह्नवी कपूर के साथ काम करना पसंद करेंगी, तब उन्होंने इस संबंध में जानकारी दी।
वाकई दर्शक भी धनुष के बाद साउथ के एक और बड़े स्टार देवरकोंडा के साथ सारा को पर्दे पर देखना चाहेंगे।
बयान
जानिए सारा ने क्या कहा
सारा ने कहा, "मुझे लगता है कि अगर करण जौहर हमारे (सारा, जाह्नवी और देवरकोंडा) साथ 'कुछ कुछ होता है' बनाएंगे, तो यह बहुत अच्छा होगा। मुझे लगता है कि आपको उन्हें अभी फोन करना चाहिए। मुझे लगभग 98.3 प्रतिशत भरोसा है कि वे इसके लिए सहमत होंगे। मुझे लगता है कि हमें यह करना चाहिए।"
हाल ही में उन्होंने खुलासा किया था कि वह धनुष के बाद देवरकोंडा के साथ काम करना चाहेंगी।
फिल्म
ऐसी है रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'कुछ कुछ होता है'
रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'कुछ कुछ होता है' 16 अक्टूबर 1998 को रिलीज हुई थी। करण ने ही इस फिल्म का निर्देशन किया था।
फिल्म में प्यार और रिश्तों को इतनी खूबसूरती से पिरोया गया है कि दर्शक आज भी इसे याद करते हैं। शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी ने कमाल कर दिया था।
सलमान खान ने भी अपनी भूमिका से छाप छोड़ी थी। फिल्म के गाने आज भी दर्शकों को प्यार के सरगम में डुबो देते हैं।
कामकाज
पैन इंडिया फिल्म 'लाइगर' को लेकर चर्चा में हैं देवरकोंडा
देवरकोंडा 'लाइगर' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे भी नजर आएंगी। ऐसी चर्चा है कि यह फिल्म अगले साल 1 अप्रैल को दर्शकों के बीच आएगी।
फिल्म को प्रोड्यूसर करण निर्मित कर रहे हैं। इस फिल्म के साथ देवरकोंडा बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं।
उन्हें 'अर्जुन रेड्डी', 'डिअर कॉमरेड' और 'नोटा' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। फिल्म में देवरकोंडा और अनन्या पहली बार स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में भी नजर आएंगी सारा
सारा अभिनेता विक्की कौशल के साथ एक कॉमेडी फिल्म में नजर आ सकती हैं। लक्ष्मण उतेकर इस फिल्म का निर्देशन करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आनंद एल राय की फिल्म 'नखरेवाली' में भी सारा अपनी मौजूदगी दर्ज करवा सकती हैं।
ऐसी भी चर्चा है कि सारा, कार्तिक आर्यन के साथ पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की बायोपिक में काम कर रही हैं। हालांकि, इस संबंध में अभी तक आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।