अमर सिंह चमकीला की बायोपिक में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन और सारा अली खान
इम्तियाज अली बॉलीवुड के महान फिल्म निर्देशक हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को कई शानदार फिल्में दी हैं। वह काफी समय से पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला की बायोपिक फिल्म को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। हाल में इस फिल्म के लिए अभिनेता रणबीर कपूर का नाम सामने आया था। अब जानकारी सामने आ रही है कि चमकीला की बायोपिक फिल्म में कार्तिक आर्यन और सारा अली खान नजर आ सकते हैं।
चमकीला के बेटे जयमान से मिलने लुधियाना पहुंचे थे इम्तियाज
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इम्तियाज की चमकीला की बायोपिक में कार्तिक और सारा की जोड़ी नजर आ सकती है। अब बातचीत करते हुए इंटरव्यू में चमकीला के बेटे जयमान ने फिल्म के लिए अपने लीड कलाकारों की पसंद बता दी है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनके माता-पिता के किरदार में सारा और कार्तिक नजर आएं। कहा जा रहा है कि 8-10 दिन पहले इम्तियाज जयमान से मिलने लुधियाना पहुंचे थे।
जयमान ने दे दी है बायोपिक बनाने की अनुमति
जयमान ने पुष्टि की है कि उनसे मिलने के लिए इम्तियाज आए थे। जयमान ने कहा कि इम्तियाज उनके पास 3-4 घंटे के लिए रुके और उन्होंने उनके पिता के बारे में जानकारी ली। जयमान ने कहा कि उन्हें उनके पिता के बारे में बहुत कुछ याद नहीं है। जब वह केवल 4 साल के थे, तभी उनके पिता इस दुनिया को अलविदा कह चुके थे। उन्होंने पहले ही अपने पिता की बायोपिक बनाने की अनुमति दे दी है।
इम्तियाज कार्तिक और सारा के स्केच लाए थे- जयमान
जयमान ने आगे कहा कि रणबीर और आयुष्मान खुराना को उनके पिता की भूमिका निभाने के लिए दौड़ में शामिल माना जा रहा था। इसको लेकर उन्होंने कहा, "लेकिन इम्तियाज कार्तिक और सारा के स्केच लाए थे और मुझे वो पसंद आए। कार्तिक उस स्केच में मेरे पिता की तरह दिख रहे थे। आगे देखिए क्या होता है। फिलहाल कास्ट निश्चित रूप से फाइनल नहीं है। इसकी घोषणा उचित समय पर की जाएगी।"
जानिए कौन हैं चमकीला
चमकीला के करियर की बात करें तो उन्होंने एक पंजाबी गायक के रूप में अपनी ख्याति हासिल की थी। उन्हें सॉन्ग राइटर, संगीतकार और म्यूजिक कंपोजर के रूप में जाना जाता है। चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत सहित उनके दो बैंड मेंबर्स की हत्या 8 मार्च, 1988 को कर दी गई थी। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उनकी हत्या क्यों की गई थी। उस दौर में चमकीला के गानों को खूब लोकप्रियता मिली थी।