
सारा अली खान ने की अमरनाथ यात्रा, सामने आया वीडियो
क्या है खबर?
सारा अली खान ने गुरुवार (20 जुलाई) को जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा की।
उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें वह सुरक्षाकर्मियों के साथ सीढ़ियों से उतरती नजर आ रही हैं।
न्यूज पोर्टल ANI ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर सारा का यह वीडियो साझा किया है।
गौरतलब है कि सारा पिछले कुछ वक्त से लगातार मंदियों की यात्रा कर रही हैं, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगी सारा
वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा को पिछली बार फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' में देखा गया था।
इसमें उनकी जोड़ी विक्की कौशल के साथ बनी थी।
'जरा हटके जरा बचके' 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही। सारा को खुद यकीन नहीं था कि यह फिल्म इतनी बढ़िया कमाई करेगी।
सारा की 'ऐ वतन मेरे वतन', 'मर्डर मुबारक' और 'मेट्रो इन दिनों जैसी फिल्में कतार में हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#WATCH | Actress Sara Ali Khan undertakes Amarnath Yatra in J&k. pic.twitter.com/UIiiWvOe2j
— ANI (@ANI) July 20, 2023