
'मर्डर मुबारक' का गाना 'भोला भला बेबी' जारी, जानिए कब और कहां रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'मर्डर मुबारक' के प्रचार-प्रसार में व्यस्त हैं। इसमें उनकी जोड़ी विजय वर्मा के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
5 मार्च को फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था, जो सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है।
अब निर्माताओं ने 'मर्डर मुबारक' का गाना 'भोला भला बेबी' जारी कर दिया है, जिसे सचिन-जिगर और शिल्पा राव ने मिलकर गाया है।
इस गाने के बोल प्रिया सरैया ने लिखे हैं।
मर्डर मुबारक
इन सितारों से सजी है 'मर्डर मुबारक'
'मर्डर मुबारक' का प्रीमियर 15 मार्च, 2024 को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होगा। इस फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है।
इस फिल्म में डिंपल कपाड़िया, करिश्मा कपूर, संजय कपूर और पंकज त्रिपाठी जैसे दिग्गज सितारे भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
इनके अलावा टिस्का चोपड़ा भी फिल्म का हिस्सा हैं।
फिल्म की कहानी दिल्ली में हुए एक मर्डर के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिसकी पड़ताल पुलिस बने पंकज करते हैं।
ट्विटर पोस्ट
'मर्डर मुबारक' का गाना 'भोला भला बेबी' जारी
One eventful night, #BholaBhalaBaby dil todke, chhod ke chala gaya...💔🎶
— Maddockfilms (@MaddockFilms) March 12, 2024
Song out now! - 🔗 https://t.co/UhyBW4cTHG#MurderMubarak, arrives 15 March, only on Netflix!
#MurderMubarakOnNetflix pic.twitter.com/ZtFGyaTevQ