Page Loader
सारा अली खान की IMDb पर ये फिल्में सबसे ऊपर, 'मेट्रो... इन दिनों' निकली अव्वल नंबर
सारा अली खान की सबसे ज्यादा IMDb रेटिंग वाली फिल्में (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@/anuragbasuofficial)

सारा अली खान की IMDb पर ये फिल्में सबसे ऊपर, 'मेट्रो... इन दिनों' निकली अव्वल नंबर

Jul 08, 2025
11:37 am

क्या है खबर?

सारा अली खान 'मेट्रो...इन दिनों' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है। हालांकि, समीक्षकों ने इसे खूब सराहा है। सारा के लुक पर भले ही कुछ लोगों ने तंज कसा हो, लेकिन उनके अभिनय को दर्शकों से हरी झंडी मिली है। उनकी इस फिल्म ने IMDb पर वो कमाल किया है, जो इससे पहले उनकी कोई फिल्म नहीं कर पाई। आइए उनकी 5 सबसे ज्यादा IMDb रेटिंग वाली फिल्मों के बारे में जानें।

#1

'मेट्रो...इन दिनों'

इस सूची में पहला नाम 'मेट्रो... इन दिनों' का ही है। यह सारा के करियर की पहली ऐसी फिल्म है, जिसे इंटरनेट मूवी डाटाबेस (IMDb) पर सबसे ज्यादा रेटिंग मिली है। ये फिल्म 8.5 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर है। इसमें सारा की जोड़ी अभिनेता आदित्य रॉय कपूर के साथ बनी है। उनके अलावा अली फजल-फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी-कोंकणा सेन शर्मा, नीना गुप्ता और अनुपम खेर जैसे कलाकारों की शानदार जोड़ियां भी फिल्म में देखने को मिली हैं।

#2

'केदारनाथ'

सारा के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा IMDb रेटिंग वाली फिल्म 'केदारनाथ' है। खास बात यह उनकी पहली फिल्म है, जिसमें उनके हीरो दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत थे। फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिला था। इस फिल्म की प्रेम कहानी को केदारनाथ में साल 2013 में आए प्रलय से जोड़ा गया था। फिल्म काे IMDb पर 6.8 रेटिंग मिली है। आप इसका लुत्फ ZEE5 पर उठा सकते हैं।

#3

'अतरंगी रे'

इस फिल्म में पहली बार सारा को अक्षय कुमार और धनुष के साथ देखा गया था। फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया था और इसकी कहानी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। फिल्म 'अतरंगी रे' की असली जान धनुष और सारा की बेहतरीन अदाकारी, आनंद का कसा हुआ उम्दा निर्देशन और एआर रहमान का मधुर संगीत है। IMDb पर 6.5 रेटिंग वाली इस फिल्म को आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

#4 और #5

'जरा हटके जरा बचके' और 'मर्डर मुबारक'

'छावा' वाले निर्देशक लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी 'जरा हटके जरा बचके' में सारा की जोड़ी पहली बार विक्की कौशल के साथ बनी और दोनों ने पर्दे पर खूब धमाल मयाया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इसे IMDb पर 6.0 रेटिंग मिली है। फिल्म जियो हॉटस्टार पर मौजूद है। दूसरी ओर नेटफ्लिक्स पर मौजूद सारा की फिल्म 'मर्डर मुबारक' को 5.8 रेटिंग मिली है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी सारी वाहवाही लूट ले गए थे।