
'मेट्रो...इन दिनों' की कमाई में बड़ी गिरावट, क्या निकाल पाएगी 100 करोड़ रुपये की लागत?
क्या है खबर?
सारा अली खान और आदित्य रॉय कपूर जैसे कलाकारों के अभिनय से सजी फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' की दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी खूब तारीफ की, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका वो कमाल देखने को नहीं मिला। शुरुआत औसत रही। वीकेंड का इसे फायदा भी हुआ, लेकिन वीकेंड खत्म होते ही इसकी कमाई तेजी से गिर गई है। सोमवार को फिल्म के कारोबार में काफी गिरावट दर्ज की गई। आइए जानें फिल्म ने अब तक कुल कितनी कमाई की।
कमाई
चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हुई फिल्म
बॉक्स आफिस का ब्योरा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, इसने पहले दिन महज 3.5 करोड़ का कारोबार किया था। इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने रफ्तार बढ़ाई और तेजी के साथ 6 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया, वहीं तीसरे दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन रिलीज के चौथे दिन महज 2.50 करोड़ कमाए इसके खाते में आए। इसी के साथ 'मेट्रो... इन दिनों' रिलीज के 4 दिनों में भारत में 19.25 करोड़ रुपये जुटा पाई है।
कारोबार
पहले हफ्ते फिल्म को करनी होगी बढ़िया कमाई
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कारोबार नहीं कर पा रही है। हालांकि, इसने अपने प्रीक्वल 'लाइफ इन ए मेट्रो' के लाइफ टाइम कलेक्शन को मात दे दी है और ये फिल्म रिलीज के 4 दिनों में 20 करोड़ के करीब कमाई भी कर पाई है, लेकिन फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में अगर इस फिल्म ने पहले हफ्ते में अच्छी कमाई नहीं की तो इसके लिए अपना बजट वसूलना मुश्किल हो जाएगा।
सामना
'मेट्रो..इन दिनों' का बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से हो रहा मुकाबला
'मेट्रो..इन दिनों' को बॉक्स ऑफिस पर 18 दिन पुरानी आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' के अलावा काजोल की 'मां', 'F1' और 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' जैसी हॉलीवुड फिल्मों से भी मुकाबला करना पड़ रहा है। अब देखना होगा कि इन फिल्मों की भीड़ के बीच 'मेट्रो.. इन दिनों' कितनी कमाई कर पाती है। फिल्म में आदित्य रॉय कपूर-सारा अली खान, अली फजल-फातिमा सना शेख, पंकज त्रिपाठी-कोंकणा सेन शर्मा,नीना गुप्ता और अनुपम खेर जैसे कलाकारों की शानदार जोड़ियां नजर आई हैं।
अन्य फिल्में
बाकी फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर हाल
'मां' को बॉक्स ऑफिस पर खास सफलता नहीं मिली। पहले दिन इसने 4.65 करोड़ रुपये की कमाई की थी। दूसरे वीकेंड में थोड़ी बढ़त जरूर मिली, लेकिन सोमवार को महज 57 लाख रुपये की कमाई के साथ इसका कुल कारोबार 32.17 करोड़ रुपये पर सिमट गया। उधर 'सितारे जमीन पर' ने अपनी रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। सोमवार को 1.35 करोड़ रुपये का कारोबार किया। यह भारत में 150.05 करोड़ रुपये कमा चुकी है।