Page Loader
सारा अली खान नहीं पहनतीं डिजाइनर कपड़े, बोलीं- हर वक्त सेलिब्रिटी बनकर नहीं रह सकती 
सारा अली खान नहीं पहनतीं डिजाइनर कपड़े (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@saraalikhan95)

सारा अली खान नहीं पहनतीं डिजाइनर कपड़े, बोलीं- हर वक्त सेलिब्रिटी बनकर नहीं रह सकती 

Aug 04, 2023
05:34 pm

क्या है खबर?

सारा अली खान का उन अभिनेत्रियों में शुमार है, जो बड़े घराने से ताल्लुक रखने के बावजूद काफी सादगी भरा जीवन जीना पसंद करती हैं। वह अपनी फिल्मों के अलावा अपने सोशल मीडिया पोस्ट और शायरी की वजह से भी प्रशंसकों के बीच चर्चा में रहती हैं। सारा को जमीन ने जुड़ी अभिनेत्री माना जाता है। अब इस बीच सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा ने बताया कि उनके पास एक भी जोड़ी डिजाइनर कपड़े नहीं हैं।

बयान 

सारा ने कही ये बात 

पिंकविला को सारा ने बताया, "मैं फिल्मों से अलग वही बनकर रहना पसंद करती हूं, जैसी मैं वास्तव में हूं। चाहें गीले बालों के साथ हवाई अड्डे पर चले जाना हो या फिर जब तक जरूरत न हो बिना मेकअप के रहना हो। मेरे पार एक जोड़ी डिजाइनर कपड़े नहीं हैं और मुझे इससे फर्क भी नहीं पड़ता। मैं सेलिब्रिटी बनकर नहीं रह सकती।" आने वाले दिनों में सारा 'ऐ वतन मेरे वतन' और 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आएंगी।