Page Loader
सारा अली खान की 'गैसलाइट' का फर्स्ट लुक जारी, जानिए कब और कहां देखें फिल्म
सारा अली खान की 'गैसलाइट' का फर्स्ट लुक जारी (तस्वीर: इंस्टा/@ saraalikhan95)

सारा अली खान की 'गैसलाइट' का फर्स्ट लुक जारी, जानिए कब और कहां देखें फिल्म

Mar 13, 2023
04:35 pm

क्या है खबर?

सारा अली खान, चित्रांगदा सिंह और विक्रांत मैसी पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म 'गैसलाइट' को लेकर चर्चा में हैं। यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है, जिसमें पहली बार सारा और विक्रांत स्क्रीन शेयर करेंगे। अब सोमवार को सारा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर 'गैसलाइट' को पहला लुक साझा किया है, जिसमें वह विक्रांत और चित्रांगदा के साथ नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मर्डर एक, शक कई, शून्य भरोसा। 'गैसलाइट' का ट्रेलर कल आएगा।'

सारा

डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी 'गैसलाइट'

इस फिल्म में राहुल देव और अक्षय ओबेरॉय भी अभिनय करते नजर आने वाले हैं। 'गैसलाइट' 31 मार्च को डिज्नी+ हॉटस्टार दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर कल (14 मार्च) रिलीज होगा, जिसका दर्शक ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं। 'भूत पुलिस' के निर्देशक पवन कृपलानी ने इसका निर्देशन किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा और विक्रांत इस फिल्म में रोमांटिक किरदार निभाएंगे। इसके बाद सारा 'मर्डर मुबारक' और 'मेट्रो इन दिनों' जैसी फिल्में में नजर आएंगी।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर