Page Loader
क्रिकेटर से शादी करने को लेकर सारा अली खान ने कही ये बात 
क्रिकेटर शुभमन गिल संग डेटिंग की अफवाहों पर सारा अली ने तोड़ी चुप्पी (तस्वीर: इंस्टा/@saraalikhan95)

क्रिकेटर से शादी करने को लेकर सारा अली खान ने कही ये बात 

Jun 07, 2023
04:40 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' की सफलता का आनंद उठा रही हैं। 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है। अपनी पेशेवर जिंदगी के अलावा सारा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। पिछले कुछ वक्त से उनका नाम क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जुड़ रहा है। अब सारा ने किसी क्रिकेटर से शादी करने पर चुप्पी तोड़ी है।

सारा

मुझे मेरे जैसा इंसान चाहिए- सारा 

सारा की दादी शर्मिला टैगोर ने क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी से शादी की थी। हाल ही में जब एक इंटरव्यू में सारा से पूछा गया कि क्या वो भी अपनी दादी के नक्शे कदमों पर चलकर क्रिकेटर से शादी करेंगी। इसके जवाब में सारा ने कहा, "मुझे मेरे जैसा इंसान चाहिए। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो क्या हैं, अभिनेता, क्रिकेटर, बिजनेसमैन, डॉक्टर। अगर आप ऐसा कर सकते हैं तो ये बहुत अच्छी बात है।"