कान्स 2023: सपना चौधरी ने किया डेब्यू, पहना 30 किलो का गाउन; साझा कीं तस्वीरें
क्या है खबर?
पूरी दुनिया में फिलहाल 76वां कान्स फिल्म फेस्टिवल की धूम मची हुई है।
हर साल की तरह इस साल भी फ्रांस में हो रहे इस फेस्टिवल में कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने कान्स 2023 के रेड कार्पेट पर डेब्यू किया है, जिसमें हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी का नाम भी शामिल हैं।
सपना ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें वह हल्के गुलाबी रंग का गाउन पहने नजर आ रही हैं, जिसका वजन 30 किलो बताया जा रहा है।
सपना
सपने सच हो जाते हैं- सपना
तस्वीरें साझा करते हुए सपना ने लिखा, 'कान्स 2023 में डेब्यू। सपने वाकई सच हो जाते हैं। यह पसीने, बलिदान और दृढ़ संकल्प से भरी एक लंबी यात्रा रही है, लेकिन यह सब इसके लायक है। इसे संभव बनाने वाले सभी को धन्यवाद।'
सपना के अलावा कान्स 2023 में सारा अली खान से लेकर विजय वर्मा, मृणाल ठाकुर, कुमार सानू की बेटी शैनन सानू, ईशा गुप्ता और अन्य सितारों ने रेड कार्पेट पर डेब्यू किया है।