Page Loader
सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'कटहल' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देखें 
सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'कटहल' का ट्रेलर जारी (तस्वीर: इंस्टा/@sanyamalhotra_)

सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'कटहल' का ट्रेलर जारी, जानिए कब और कहां देखें 

May 04, 2023
05:38 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा पिछले कुछ वक्त से अपनी अपनी आने वाली फिल्म 'कटहल' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। अब निर्माताओं ने फिल्म 'कटहल' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें सान्या एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आ रही हैं। 'कटहल' यशवर्धन मिश्रा के निर्देशन में बन रही पहली फिल्म है, जिन्होंने अनुभवी पुरस्कार विजेता लेखक अशोक मिश्रा के साथ यह फिल्म लिखी भी है। 'कटहल' का प्रीमियर 19 मई को नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा।

सान्या

कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी 

'कटहल' एक छोटे से शहर पर आधारित एक महिला प्रधान ड्रामा मूवी है, जो एक स्थानीय राजनेता के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके बेशकीमती कटहल गायब हो जाते हैं। उन्हें ढूंढने के लिए एक युवा पुलिस अधिकारी महिला (सान्या) को चुना जाता है, जो खुद को साबित करने के लिए इस अजीबो-गरीब मामले को सुलझाने में लग जाती है। फिल्म 'कटहल' में सान्या के अलावा राजपाल यादव और विजय राज भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट