
सान्या मल्होत्रा और अभिमन्यु दसानी की फिल्म 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' का टीजर जारी
क्या है खबर?
अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा और अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दसानी काफी समय से फिल्म 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' को लेकर सुर्खियों में हैं।
आए दिन इस फिल्म से जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है। अब फिल्म का टीजर रिलीज हो गया है, जो दर्शकों को खूब भा रहा है। इस फिल्म का इंतजार दर्शकों को इसलिए भी है, क्योंकि इसमें एक नई-नवेली जोड़ी देखने को मिलने वाली है।
आइए जानते हैं कैसा है फिल्म का टीजर।
पोस्ट
करण जौहर ने कहा- इस लॉन्ग डिस्टेंस लव स्टोरी के लिए तैयार रहें
फिल्म के निर्माता करण जौहर ने टीजर पोस्ट कर लिखा, 'त्योहार के मौके पर आपके बीच आ रही है 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर'। तैयार हो जाएं इस शानदार लॉन्ग डिस्टेंस लव स्टोरी को देखने के लिए। मीनाक्षी और सुंदरेश्वर आपको एक ऐसे सफर पर लेकर जाएंगे, जहां आपको अहसास होगा कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में भी प्यार जिंदा रहता है।'
दूसरी तरफ सान्या मल्होत्रा ने फैंस के साथ टीजर शेयर कर लिखा, 'हमारे प्यार और पागलपन की एक झलक।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए फिल्म का टीजर
This festive season, Meenakshi Sundareshwar are taking you along for their journey of keeping love alive, despite the distance!❤️#MeenakshiSundareshwar coming to Netflix on November 5.@apoorvamehta18 @somenmishra0 @Abhimannyu_D @sanyamalhotra07 @SonniVivek @aarshasauras pic.twitter.com/Z5nOWWQKSO
— Karan Johar (@karanjohar) October 12, 2021
केमिस्ट्री
सान्या और अभिमन्यु की केमिस्ट्री ने जीता दिल
टीजर में सान्या और अभिमन्यु की केमिस्ट्री देखते ही बनती है। उनकी खूबसूरत ट्यूनिंग देख इस फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे दर्शक और बेसब्र हो जाएंगे।
टीजर में रोमांस, डांस, कॉमेडी और ड्रामा सबकुछ है। किरदार की बात करें तो जहां एक तरफ सान्या थोड़ी चुलबुली और बेबाक अंदाज में दिखीं, वहीं, अभिमन्यु काफी गंभीर और मासूम नजर आए।
टीजर में दिख रहा है कि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप सान्या और अभिमन्यु के लिए किसी चुनौती से कम नहीं।
जानकारी
जानिए फिल्म 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' के बारे में
यह रोमांटिक कॉमेडी फिल्म तमिलनाडु के मदुरै की पृष्ठभूमि पर आधारित होगी। फिल्म में सान्या के किरदार का नाम है मीनाक्षी और अभिमन्यु, सुंदरेश्वर की भूमिका में हैं।
फिल्म का निर्देशन विवेक सोनी ने किया है। इस फिल्म से वह अपनी निर्देशकीय पारी शुरू करने जा रहे हैं। यह फिल्म 5 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है। इसके साथ अभिमन्यु OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं
फिल्में
ये हैं सान्या और अभिमन्यु की आने वाली फिल्में
सान्या आने वाले दिनों में शाहरुख खान के होम प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म 'लव हॉस्टल' में नजर आएंगी। विक्रांत मैसी और बॉबी देओल भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
सान्या तेलुगु हिट फिल्म हिट के हिंदी रीमेक भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। इसमें उनके साथ राजकुमार राव दिखाई देंगे।
दूसरी तरफ 'मर्द को दर्द नहीं होता' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले अभिमन्यु दसानी 'निकम्मा', 'नमूने' और 'आंख मिचोली' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।