संजय मिश्रा, रणवीर शौरी और राघव जुयाल फिल्म 'हसल' में करेंगे एक साथ काम
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता संजय मिश्रा के अभिनय ने लाखों लोगों को उनका मुरीद बनाया है। किसी भी फिल्म में उनकी मौजूदगी से दर्शकों का उत्साह बढ़ जाता है।
संजय अपनी दमदार कॉमेडी और अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अब उनके खाते में एक और फिल्म जुड़ गई है।
संजय, अभिनेता रणवीर शौरी और राघव जुयाल आगामी फिल्म 'हसल' में एक साथ काम करेंगे। इस फिल्म का लेखन और निर्देशन रवि सिंह ने किया है।
निर्माण
जयेश पटेल करेंगे फिल्म का निर्माण
जयेश पटेल द्वारा इस फिल्म का निर्माण किया जाएगा। ब्रावो एंटरटेनमेंट फिल्म को प्रस्तुत करेगी। 'हसल' में तेजस्वी सिंह अहलावत और इश्तियाक खान भी नजर आएंगे।
रवि ने कहा, "फिल्म हर इंसान में व्याप्त अंधेरे की कहानी है। कुछ लोगों में इसके साथ बढ़ने का साहस होता है, जबकि कुछ में खुद के अस्पष्ट हिस्सों को खोजने का साहस है। कुछ अलग दिखने और चांद की तरह चमकने की जद्दोजहद करते हैं, कुछ में बदले की आग होती है।"
पहला शेड्यूल
फिल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल वाराणसी में होगा
रवि ने आगे बताया, "यह चार जिंदगियों और उनके जीने के संघर्ष की कहानी है।" उनका मानना है कि यह फिल्म हर व्यक्ति के अंदर मौजूद अंधेरे को खोजती है।
गौरतलब है कि फिल्म का पहला शूटिंग शेड्यूल वाराणसी में होगा। निर्देशक रवि ने कहा कि वह 'हसल' के लिए संजय और रणवीर जैसे अभिनेताओं के साथ काम करने को लेकर रोमांचित हैं।
संजय और रणवीर ने इससे पहले 2007 में आई फिल्म 'कड़वी हवा' में साथ काम किया है।
प्री-प्रोडक्शन
फिल्म का प्री-प्रोडक्शन हो गया पूरा
रवि ने कहा, "संजय, रणवीर, और राघव सभी महान अभिनेता हैं। मैं उनके साथ काम करने के लिए विनम्र और खुश हूं।"
उनका मानना है कि वह इन कलाकारों के साथ काम करके काफी आरामदायक महसूस करते हैं।
ब्रावो एंटरटेनमेंट के निर्माता जयेश ने कहा कि इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम पूरा हो चुका है। उनका कहना है कि फिल्म के कलाकारों के साथ एक कार्यशाला नवंबर में आयोजित की जाएगी।
वर्कफ्रंट
रणवीर, संजय और जुयाल का कामकाज
रणवीर को 'अंग्रेजी मीडियम', 'लूटकेस' और 'कड़क' जैसी फिल्मों में अभिनय करते हुए देखा गया था। वह संतोष सिवान की फिल्म 'मुंबईकर' में नजर आएंगे। वह सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में दिखने वाले हैं।
फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है। संजय 'मुंबईकर' और 'जोगीरा सा रा रा' में दिखेंगे।
जुयाल 'डांस प्लस' के छठे सीजन की मेजबानी की कमान संभाल चुके हैं। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शो का प्रसारण 14 सितंबर से शुरू हो चुका है।