संजय लीला भंसाली सलमान के बिना आलिया भट्ट को साथ लेकर बनाएंगे 'इंशाअल्लाह'
संजय लीला भंसाली बॉलीवुड के महान फिल्म निर्देशक हैं। वह काफी समय से अपनी फिल्म 'इंशाअल्लाह' को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। भंसाली की इस फिल्म में आलिया भट्ट और सलमान खान मुख्य भूमिका में दिखने वाले थे। सलमान के फिल्म से बाहर होने के बाद यह फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई थी। अब जानकारी सामने आ रही है कि भंसाली सलमान के बिना आलिया को साथ लेकर 'इंशाअल्लाह' के प्रोजेक्ट पर काम शुरू करेंगे।
सलमान की जगह किसी पुरुष अभिनेता को किया जाएगा कास्ट
द फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, भंसाली सलमान के बिना आलिया को साथ लेकर फिल्म 'इंशाअल्लाह' के प्रोजेक्ट को पुनर्जीवित करेंगे। एक सूत्र ने कहा, "सलमान के साथ 'इंशाअल्लाह' बनाने की कोशिश के कटु अनुभवों के बाद भंसाली सलमान के साथ फिर से काम नहीं करेंगे। हालांकि, वह आलिया के साथ फिल्म बनाना चाहते हैं। इस बार किसी और पुरुष अभिनेता को इस फिल्म में कास्ट किया जाएगा।"
शाहरुख नहीं होगें इस फिल्म का हिस्सा- सूत्र
सूत्र का कहना है कि फिलहाल फिल्म में पुरुष अभिनेता कौन होगा, इस पर टिप्पणी करना हवा में तीर मारना होगा। सलमान के हटने के बाद इस फिल्म से शाहरुख का नाम जुड़ा था। हालांकि, सूत्र का मानना है कि शाहरुख इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि वह पहले ही आलिया के साथ फिल्म 'डियर जिंदगी' में काम कर चुके हैं। यह फिल्म 2016 में रिलीज हुई थी, जिसका निर्देशन गौरी शिंदे ने किया था।
अजय देवगन हो सकते हैं फिल्म में शामिल
खबरों की मानें तो आलिया की 'इंशाअल्लाह' में अजय देवगन को पुरुष अभिनेता के तौर पर कास्ट किया जा सकता है। वह भंसाली की एक अन्य फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में कैमियो की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म में आलिया लीड रोल में दिखने वाली हैं। खबर है कि फिल्म 'इंशाअल्लाह' की पटकथा सलमान के हिसाब से लिखी गई थी, इसलिए इसे पर्दे पर निभाने के लिए कोई 50 साल से ज्यादा उम्र का कलाकार ही उपयुक्त हो सकता है।
ये हैं भंसाली की आने वाली फिल्में
भंसाली के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी कई बड़ी फिल्में रिलीज की कतार में शामिल हैं। बहुत जल्द आने वाले दिनों में उनकी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' रिलीज हो सकती है। फिल्म में आलिया मुख्य भूमिका में दिखेंगी। भंसाली अपनी फिल्म 'बैजू बावरा' को लेकर भी चर्चा में हैं। इसमें रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में होंगे। इसके अलावा वह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट 'हीरा मंडी' को लेकर सुर्खियों में हैं। सीरीज में कई दिग्गज अभिनेत्रियां नजर आ सकती हैं।