संजय लीला भंसाली की 'इंशाल्लाह' में आलिया भट्ट के साथ शाहरुख के नाम की चर्चा
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाल्लाह' उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिस पर वह काफी दिनों से काम कर रहे हैं। 2019 में खबरें आई थीं कि इस फिल्म में सलमान खान के साथ आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में दिखेंगी। लेकिन, किसी कारण से भंसाली के इस प्रोजेक्ट पर काम बंद हो गया था। अब खबर आई है कि वह इस प्रोजेक्ट को दोबारा शुरू करेंगे, जिसमें अभिनेत्री आलिया भट्ट के अपोजिट शाहरुख खान के नाम की चर्चा हो रही है।
50 साल से ऊपर के कलाकार की थी जरुरत
खबर है कि फिल्म की पटकथा सलमान के हिसाब से लिखी गई थी, इसलिए इसे पर्दे पर निभाने के लिए कोई 50 साल से ज्यादा उम्र का कलाकार ही उपयुक्त हो सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फिल्म से 55 वर्षीय सलमान के हटने के बाद अब 55 वर्षीय शाहरुख, आलिया के साथ रोमांस करते दिखेंगे। सूत्रों के मुताबिक, यह फिल्म एक खूबसूरत प्रेम कहानी पर आधारित होगी।
अचानक हुई थी फिल्म के बंद होने की घोषणा
सलमान खान ने अपने ट्विटर हैंडल से अगस्त, 2019 को यह जानकारी दी की थी कि 'इंशाअल्लाह' अगले साल ईद पर रिलीज नहीं होगी। इसके बाद संजय लीला भंसाली प्रोडक्शंस के ट्विटर हैंडल से बताया गया था कि फिलहाल इस प्रोजेक्ट पर काम बंद कर दिया गया है। साथ ही यह बताया गया था कि जल्द ही इस प्रोजेक्ट से संबंधित जानकारी साझा की जाएगी। हालांकि, प्रोजेक्ट बंद होने के पीछे कोई पुख्ता जानकारी निकल कर सामने नहीं आई थी।
भंसाली प्रोडक्शन का ट्वीट
फिल्म का हिस्सा बनने पर आलिया ने ट्विटर पर जताई थी खुशी
2019 में फिल्म का हिस्सा बनने पर आलिया ने ट्वीट करते हुए लिखा था, 'खुली आंखों से सपने देखने चाहिए और मैंने यह किया। संजय और सलमान एक साथ जादूई हैं। मैं उन्हें 'इंशाल्लाह' में ज्वाइन करने के लिए इंतजार नहीं कर सकती।' आलिया ने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'जब मैं 9 साल की थी, तभी संजय के ऑफिस गई थी। मैं हमेशा से आशा करती थी कि उनकी फिल्म में काम करूंगी, लंबे इंतजार के बाद सपना सच हुआ।'
यहां देखिए आलिया का ट्विटर पोस्ट
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं आलिया और शाहरुख
आलिया की आगामी फिल्मों की बात करें तो इस समय उनके पास कई प्रोजेक्ट हैं। 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के अलावा आलिया अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर भी चर्चा में हैं। इसमें वह रणबीर कपूर के साथ रोमांस करते दिखेंगी। इसके बाद वह दक्षिण भारतीय फिल्म 'RRR' में भी नजर आ सकती हैं। वह करण जौहर के निर्देशन वाली फिल्म 'तख्त' में भी दिखेंगी। शाहरुख खान अभी 'पठान' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।