Page Loader
दीपिका पादुकोण से मिलकर दंग रह गए थे संजय लीला भंसाली, बाेले- खूबसूरती देख हैरान था
दीपिका पादुकोण के मुरीद हो गए थे संजस लीला भंसाली (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@deepikapadukone)

दीपिका पादुकोण से मिलकर दंग रह गए थे संजय लीला भंसाली, बाेले- खूबसूरती देख हैरान था

Oct 08, 2024
05:24 pm

क्या है खबर?

दीपिका पादुकोण का नाम बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार है, जिन्होंने बिना किसी गॉडफादर के न सिर्फ देश, बल्कि दुनियाभर में अपनी अलग पहचान बनाई है। न सिर्फ भारत, बल्कि विदेशों में भी दीपिका की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। दीपिका बॉलीवुड के कई दिग्गज निर्देशकों के साथ काम कर चुकी हैं, जिनमें से एक संजय लीला भंसाली भी हैं। हाल ही में उन्होंने दीपिका से हुई अपनी पहली मुलाकात पर बात की।

प्रभावित

दीपिका के मुरीद हुए भंसाली

हॉलीवुड रिपोर्टर से भंसाली ने कहा, "जब मैं पहली बार दीपिका से मिला और उनके घर गया तो उन्होंने दरवाजा खोला। मैं दीपिका की खूबसूरती, उनकी आंखें देखकर दंग रह गया। मुझे अहसास हुआ कि उनमें कितनी मासूमियत, कितनी नाजुकता, कितनी सुंदरता है। उन्होंने बात करना शुरू किया और मैं उनकी आवाज का भी मुरीद हो गया। मैं सही समय पर बिल्कुल सही जगह पर था, क्योंकि मुझे पता था कि इस लड़की को जैसे ढाला जाएगा, वह ढल जाएगी।"

फिल्में

इन 3 सफल फिल्मों में दीपिका के साथ काम कर चुके भंसाली

बता दें कि भंसाली और दीपिका ने पहली बार साल 2013 में फिल्म 'गोलियों की रासलीला रामलीला' में काम किया था। इसमें रणवीर सिंह, सुप्रिया पाठक और ऋचा चड्डा जैसे कलाकार भी थे। उधर फिल्म के गाने 'राम चाहे लीला' में प्रियंका चोपड़ा थिरकती नजर आई थीं। इसके बाद भंसाली को दीपिका को लेकर फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' का निर्देशन किया और फिर वे 'पद्मावत' के लिए साथ आए। खास बात यह है कि ये तीनों ही फिल्में सफल रहीं।