Page Loader
संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' की पहली झलक आई सामने
संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' की पहली झलक आई सामने (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@NetflixIndia)

संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' की पहली झलक आई सामने

Feb 01, 2024
10:19 am

क्या है खबर?

संजय लीला भंसाली बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में शुमार हैं। उन्होंने हिंदी सिनेमा को एक से बढ़कर एक शानदार फिल्मों की सौगात दी है। अब भंसाली अपने करियर की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' लेकर आ रहे हैं। यह सीरीज पिछले लंबे समय से चर्चा में है। अब 'हीरामंडी' की पहली झलक सामने आई है, जिसे देख दर्शकों का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया है। वीडियो में मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी और सोनाक्षी सिन्हा की झलक दिख रही है।

हीरामंडी

नेटफ्लिक्स पर आएगी 'हीरामंडी'

'हीरामंडी' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आएगी। फिलहाल सीरीज की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है। नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स पर 'हीरामंडी' की पहली झलक साझा करते हुए लिखा, 'एक चकाचौंध भरी दुनिया में कदम रखिए, जहां प्यार और मुक्ति का टकराव होता है। महान रचनाकार भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' की पहली झलक देखें।' झलक देखकर एक बात साफ हो गई कि OTT पर भी भंसाली अपनी फिल्मों वाली भव्यता को लेकर आए हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो