
नेटफ्लिक्स पर भारत में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही 'हीरामंडी', निर्माताओं ने जताई खुशी
क्या है खबर?
मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, शर्मिन सहगल, अदिति राव हैदरी और ऋचा चड्ढा जैसी अभिनेत्रियों से सजी वेब सीरीज 'हीरामंडी' को दर्शक पसंद कर रहे हैं।
यह संजय लीला भंसाली के करियर की पहली वेब सीरीज है, जो 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
अब 'हीरामंडी' ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। यह नेटफ्लिक्स पर भारत में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है।
अमेरिका में यह चौथे स्थान पर है। सातवें पायदान पर यह उत्तरी अमेरिका में है।
हीरामंडी
शेखर सुमन भी हैं 'हीरामंडी' का हिस्सा
भंसाली प्रोडक्शंस ने इस खबर की जानकारी देते हुए अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है।
उन्होंने लिखा, 'हीरामंडी की रानियां अब नेटफ्लिक्स पर राज कर रही हैं। 'हीरामंडी: डायमंड बाजार' अब नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है।'
'हीरामंडी' में अध्ययन सुमन, शेखर सुमन और फरदीन खान जैसे कई कलाकारों ने भी अभिनय किया है, जिनकी खूब प्रशंसा हो रही है।
ज्यादातर समीक्षकों ने इस सीरीज की कहानी, किरदार और भव्यता की सराहना की है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
The Queens of Heeramandi are now ruling over Netflix! Heeramandi: The Diamond Bazaar is now trending at no.1!👑🎉#Heeramandi #HeeramandiOnNetflix #SanjayLeelaBhansali pic.twitter.com/R0EcyIZsLp
— BhansaliProductions (@bhansali_produc) May 3, 2024