फरदीन खान ही नहीं, 'हीरामंडी' में इन कलाकारों के करियर को भंसाली ने दिया दूसरा मौका
क्या है खबर?
बॉलीवुड के बेहतरीन निर्देशकों में से एक संजय लीला भंसाली 'हीरामंडी' से सबका मनोरंजन करने लौट रहे हैं।
तवायफों के इर्द-गिर्द बुनी इस सीरीज में कई काबिल कलाकार काम करते दिखेंगे। बेहतरीन अभिनेत्रियों को तलाशने के साथ ही भंसाली ने कुछ ऐसे कलाकारों को भी 'हीरामंडी' में काम दिया है, जो वर्षों से पर्दे से दूर थे।
आज हम आपको उन कलाकारों के बारे में बताएंगे, जिन्हें इस सीरीज में काम देकर भंसाली उनके करियर को दोबारा जिंदा किया है।
#1
फरदीन खान
बॉलीवुड के दिग्गज और दिवंगत अभिनेता फिरोज खान के बेटे फरदीन खान का नाम इस सूची में सबसे पहले आता है।
14 वर्षों से फिल्मी पर्दे से दूर रहे फरदीन 'हीरामंडी' से अपने करियर की दूसरी पारी शुरू करने जा रहे हैं। फरदीन को आखिरी बार साल 2010 में फिल्म 'दुल्हा मिल गया' में देखा गया था।
बता दें, इस सीरीज में फरदीन, मोहम्मद का किरदार निभाएंगे, जो कहानी के लिए काफी महत्वपूर्ण है।
#2
शेखर सुमन
मशहूर अभिनेता और होस्ट शेखर सुमन भी इस सीरीज में अपने अभिनय का जौहर दिखाते नजर आएंगे।
शेखर को आखिरी बार टीवी के विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 16वां सीजन होस्ट करते देखा गया था। हालांकि, इसके बाद से वह किसी भी प्रोजेक्ट से नही जुड़े थे।
'हीरामंडी' में शेखर को जुल्फीकर के किरदार में देखा जाएगा। ट्रेलर में उनका रूप और अभिनय दर्शकों को खूब भा रहा है और सभी उन्हें सीरीज में देखने के लिए बेकरार हैं।
#3
अध्ययन सुमन
'हीरामंडी' में बहुत सारे सितारों के बीच शेखर के साथ ही उनके बेटे और अभिनेता अध्ययन सुमन भी नजर आएंगे।
2008 रिलीज हुई अध्ययन की पहली फिल्म 'राज 2' के बाद वह एकाध ही प्रोजेक्ट में नजर आए थे। हालांकि, इन प्रोजेक्ट्स में वह दर्शकों को प्रभावित नहीं कर सके थे।
ऐसे में लगातार फ्लॉप फिल्में देने वाले अध्ययन के लिए भंसाली की 'हीरामंडी' किसी वरदान से कम नहीं है। इस सीरीज में अभिनेता जोरावर की भूमिका में दिखेंगे।
#4
फरीदा जलाल
60 के दशक से फिल्मों में अपने अभिनय का तड़का लगाने वाली फरीदा जलाल को कौन भूल सकता है।
अभिनेत्री ने पर्दे पर कभी मां तो कभी नानी बनकर खूब धमाल मचाया है। पर्दा बड़ा हो या छोटा उनके अभिनय को पसंद करने वाले खूब हैं।
आखिरी बार 2021 में हिना खान के साथ फिल्म 'लाइन' में नजर आने के बाद अब फरीदा 'हीरामंडी' में अहम किरदार में दिखेंगी। उनका किरदार भी इसकी कहानी के लिए बहुत जरूरी है।
रिलीज
1 मई को रिलीज होगी 'हीरामंडी'
'हीरामंडी' में भंसाली तवायफों के प्यार, ताकत, आजादी और शान ओ शौकत की कहानी दिखाते नजर आएंगे। यह सीरीज उस दौर में लेकर जाएगी, जब हमारा देश आजादी के लिए लड़ाई लड़ रहा था और उसी दौरान एक हीरामंडी यानी जैसा लोक भी था।
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख जैसी अभिनेत्रियां मुख्य भूमिकाओं में हैं।
'हीरामंडी' 1 मई को रिलीज होगी।