
शक्ति अरोड़ा के बाद 'कुंडली भाग्य' छोड़ रहे हैं संजय गगनानी, कही यह बात
क्या है खबर?
टीवी का सबसे ज्यादा पसंद किया जानेवाला शो 'कुंडली भाग्य' पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है।
शो के सभी किरदारों ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अब शो के दर्शकों के लिए एक बुरी खबर है।
हर मोड़ पर प्रीता और करण की जिंदगी में मुश्किलें लाने वाला पृथ्वी यानी संजय गगनानी अब शो में नहीं नजर आएंगे।
इस बात का खुलासा खुद संजय ने किया है।
संजय
संजय गगनानी ने कही ये बात
संजय पिछले 6 सालों से शो का हिस्सा हैं।
TOI को दिए इंटरव्यू में संजय ने कहा, "पृथ्वी का किरदार उतार-चढ़ाव से गुजरा है और मैं इससे पहले तीन बार शो से बाहर निकल चुका हूं और इसमें प्रवेश कर चुका हूं। जब भी मेरा किरदार शो से बाहर हुआ, मुझे लगा कि इसमें गुंजाइश है और मैं इसमें अब भी योगदान दे सकता हूं। हालांकि, अब जब शो में लीप आएगा तो मैंने बाहर निकलने का फैसला किया है।"
कुंडली
शक्ति भी छोड़ रहे हैं शो
संजय ने पहले पिछले साल दिसंबर में शो छोड़ने की योजना बनाई थी, लेकिन वह स्क्रिप्ट की डिमांड के चलते ऐसा नहीं कर पाए थे।
संजय अब 'कुंडली भाग्य' को अलविदा कहकर कुछ नया करना चाहते हैं।
गौरतलब है कि 'कुंडली भाग्य' में 20 साल का लीप आ रहा है।
शो में धीरज धूपर की जगह लेने वाले मुख्य अभिनेता शक्ति अरोड़ा भी शो छोड़ रहे हैं क्योंकि वह बड़े बच्चों के पिता की भूमिका नहीं निभाना चाहते हैं।