
संजय दत्त ने पत्नी मान्यता दत्त पर लुटाया प्यार, अनदेखी तस्वीरें साझा कर लिखा खूबसूरत नोट
क्या है खबर?
दिग्गज अभिनेता संजय दत्त की पत्नी और पूर्व अभिनेत्री मान्यता दत्त 47 साल की हो गई हैं। इस खास मौके पर संजय ने उन्हें बेहद खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी है। अभिनेता ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर मान्यता के साथ अपनी अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें दोनों एक-दूजे के प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं। इसके साथ संजय ने मान्यता पर प्यार लुटाते हुए एक खूबसूरत नोट भी लिखा है।
तस्वीरें
मैं आपके प्यार करता हूं- संजय
संजय अपनी पत्नी मान्यता को प्यार से मां बुलाते हैं। उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो मां... मेरे जीवन में होने के लिए धन्यवाद, आप मेरी ताकत, मेरा सहारा, मेरी सलाहकार, मेरी आधारशिला रही हैं, भगवान आपको हमेशा खुशी और शांति प्रदान करें। आपसे हमेशा प्यार करता हूं मां (मान्यता)।' गौरतलब है कि मान्यता और संजय ने 7 फरवरी, 2008 को गोवा में शादी रचाई थी। इस जोड़े के दो बच्चे शाहरान और इकरा हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Happy birthday maa, thank you for being in my life, you have been my strength, my support, my adviser, my pillar, god always bless you with happiness and peace, love you always maa. pic.twitter.com/CnRk9epY0s
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) July 22, 2025