'खलनायक 2' में मुख्य भूमिका नहीं निभाएंगे संजय दत्त? सामने आया सुभाष घई का बड़ा बयान
1993 में आई फिल्म 'खलनायक' का दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। इसमें माधुरी दीक्षित, संजय दत्त और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आए थे। पिछले कुछ दिनों से 'खलनायक' के सीक्वल यानी 'खलनायक 2' की जबरदस्त चर्चा हो रही है। इसमें संजय की मुख्य भूमिका निभाने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और प्रशंसक इसे लेकर उत्साहित थे। अब सुभाष घई ने खुलासा किया है कि अभी तक उन्होंने किसी अभिनेता को साइन नहीं किया है।
हम स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं- सुभाष
सुभाष ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर एक पोस्ट साझा किया है। उन्होंने लिखा, 'जैसा कि मीडिया के एक वर्ग में रिपोर्ट किया गया है, मैं स्पष्ट कर दूं कि मुक्ता आर्ट्स ने खलनायक 2 के लिए किसी भी अभिनेता को साइन नहीं किया है, हालांकि हम पिछले तीन वर्षों से इसकी स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं और फ्लोर पर जाने की तत्काल कोई योजना नहीं है।' बात दें, 'खलनायक' ने 6 अगस्त को 30 साल पूरे कर लिए हैं।